35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने क्षेत्र के अस्पताल तक की स्थिति सुधार नहीं सके सीएम: सागेन

दुमका : कांग्रेस के दुमका प्रत्याशी सागेन मुर्मू एवं शिकारीपाड़ा प्रत्याशी राजा मरांडी ने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पार्टी कार्यालय कांग्रेस भवन लौटकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा चुनाव में सफलता को लेकर रणनीति बनायी. कार्यकर्ताओं-समर्थकों को संबोधित करते हुए सागेन मुर्मू ने कहा कि जनता […]

दुमका : कांग्रेस के दुमका प्रत्याशी सागेन मुर्मू एवं शिकारीपाड़ा प्रत्याशी राजा मरांडी ने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पार्टी कार्यालय कांग्रेस भवन लौटकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा चुनाव में सफलता को लेकर रणनीति बनायी.

कार्यकर्ताओं-समर्थकों को संबोधित करते हुए सागेन मुर्मू ने कहा कि जनता ने हेमंत सोरेन को विधायक, उपमुख्यमंत्री और फिर मुख्यमंत्री तक बनने का अवसर दिया, लेकिन मुख्यमंत्री बनकर भी हेमंत सोरेन न तो अपने क्षेत्र का विकास ही कर पाये और न ही बदहाली ही दूर कर सके. तीन-चार साल में एक मेडिकल कॉलेज की ईंट तक उन्होंने रख पाने में दिलचस्पी नहीं दिखायी.

अस्पताल बना, लेकिन चालू नहीं हुआ. मरीजों को आज भी इलाज के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. जब उपराजधानी की यह हालत है, तो राज्य की दशा को उन्होंने क्या सुधारा होगा. श्री मुर्मू ने कहा कि इस बार लड़ाई एक मुख्यमंत्री और एक मुखिया की है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को हार का अहसास है, इसलिए वे दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. बैठक को जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह व महासचिव महेश राम चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया. मौके पर संजीत कुमार सिंह, अरबी खातून, विलीयम टुडू, नोवेल हांसदा, तोवियस टुडू, छवि दास, छवि बागची आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें