27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलतियां छुपा रहा विश्वविद्यालय

दुमका : आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीन बाजार चौक में सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रतिकुलपति तथा जमकर नारेबाजी की. श्री सिंह ने कहा कि वीसी डॉ बशीर अहमद खान के कार्यकाल में विश्वविद्यालय के अंदर राजनीति बढ़ी है. छात्रों में संघर्ष कराया जा रहा […]

दुमका : आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीन बाजार चौक में सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रतिकुलपति तथा जमकर नारेबाजी की. श्री सिंह ने कहा कि वीसी डॉ बशीर अहमद खान के कार्यकाल में विश्वविद्यालय के अंदर राजनीति बढ़ी है.

छात्रों में संघर्ष कराया जा रहा है और उनके भविष्य को चौपट किया जा रहा है. श्री कुमार ने कहा कि वीसी डॉ बशीर अहमद खान को कार्यकाल विस्तार मिला, तो आजसू पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमेशा ही अपनी गलतियों को छिपाने के लिए आवाज उठाने वाले छात्रों को निशाना बनाया हैक् और उनपर लाठियां बरसाने का काम किया है.

आज की घटना के साथ-साथ पूर्व में छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही छात्रों की पिटाई करने वाले कर्मचारियों के उपर कार्रवाई होनी चाहिए. पुतला दहन कार्यक्रम में ललन कुमार मिश्र, गोलू कुमार, राजू गुप्ता, विश्वविद्यालय प्रभारी संतोष कुमार राही, सुमित कुमार महतो, दिलीप किस्कू, कृष्णा दे, बापी दास, विश्वजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें