दुमका : परीक्षार्थियों ने फिर बुधवार को स्नातक खंड एक के भौतिकी (सब्सिडियरी) की परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. एएन कॉलेज एवं एसपी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार करने के बाद विश्वविद्यालय पहुंचकर रोड जाम कर दिया.
छात्रों ने बीच सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिये और बस खड़ी करवाकर वाहनों का परिचालन ठप करा दिया. वहीं छात्राओं ने विश्वविद्यालय के मेन गेट को बंद कर दिया. बाद में प्रोवीसी 11 बजे के लगभग जब विश्वविद्यालय पहुंचे, तो छात्रों ने उन्हें गेट के बाहर ही तकरीबन घंटे भर घेरे रखा.
इस दौरान प्रोवीसी के साथ-साथ नगर थाना प्रभारी रामकिशुन यादव ने उग्र छात्रों को समझाने का प्रयासकिया.बाद में छात्रों से बातचीत कर वीसी-प्रोवीसी ने बहिष्कार किये गये इस पत्र की परीक्षा 17 जून को लेने का आश्वासन दिया. सहायक कुलसचिव राजकुमार झा ने बताया कि भौतिकी (सब्सिडियरी) की परीक्षा 17 जून को निर्धारित केंद्रों में ही ली जायेगी. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वहीं तीन जून को बहिष्कार किये गये डी-थ्री के भौतिक, रसायन एवं गणित विषयों के विभिन्न पत्र की परीक्षायें 29 को ली जायेंगी.
चक्कर सजेशन का या आउट ऑफ सिलेबस !
सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्नों को सिलेबस से बाहर का बताकर परीक्षा बहिष्कार करने की घटनायें नियमित हो रहीं हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ शिक्षक वर्ग में छात्रों को कुछ चुने हुए प्रश्नों (12 से 14 प्रश्न) से अवगत कराते हैं.
इतना ही नहीं इन्हीं से परीक्षा में प्रश्न आने का भरोसा भी दिला देते हैं. लिहाजा पूरे पाठ्यक्रम के अध्ययन की वजाय परीक्षार्थी शिक्षक के इन्हीं ‘सजेशन’ के प्रश्नों का हल रटकर परीक्षा देने पहुंच जाते हैं. इससे बाहर के प्रश्न आने पर छात्रों का हंगामा शुरु हो जाता है. बुधवार को हंगामा के दौरान भी परीक्षार्थियों ने कहा कि ऐसे ही एक शिक्षक ने उन्हें सजेशन दिया था और छह प्रश्न लड़ने की बात कही थी.