कुंडहित : झारखंड विकास मोरचा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को पावर सब स्टेशन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह दुमका लोस प्रभारी माधव चंद्र महतो उपस्थित थे. इस मौके पर श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में बिजली समस्या से लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. विभाग द्वारा उपकरण लगाये जाने से आये दिन बिजली की समस्या रहती है.
जहां लोहा के पोल की आवश्यकता है वहां पीसीसी पोल लगाया गया है. उन्होंने एनटीपीसी द्वारा कराये गये कार्यो की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि कुंडहित बाजार को अलग पावर ग्रिड से जोड़ा जाये. उन्होंने कहा कि प्रखंड के आमडुबी, कपासतोड़, मोहम्मद टोला, पालकुपाड़, रघुनाथपुर, तिलाबाद, जीतुपाड़ा सहित अन्य कई गांवों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. इन गांवों में अविलंब बिजली पहुंचाने का काम किया जाये. धरना के बाद 10 सूत्री मांग पत्र कनीय अभियंता को सौंपा गया. इस मौके पर कैलाश मंडल, गौतम महतो, परेश चंद्र मंडल, हरे कृष्ण पाल, गणपति घोष, सुनील कुमार गोराई, पुतिका टुडू, धर्मदास घोष सहित अन्य उपस्थित थे.