27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : सेना में बहाल होने से अब वंचित नहीं रहेंगे संताल परगना के युवा

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल्याण विभाग के द्वारा आर्मी भर्ती के लिए शुरू किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम जय हिन्द में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से एयरपोर्ट में भेंट की. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड वीरों की भूमि रही है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा […]

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल्याण विभाग के द्वारा आर्मी भर्ती के लिए शुरू किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम जय हिन्द में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से एयरपोर्ट में भेंट की. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड वीरों की भूमि रही है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से भी पहले सिदो-कान्हू, तिलका मांझी जैसे पुरखों ने अंग्रेजों के गुलामी की जंजीर को तोड़ने में योगदान दिया था. भारत माता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया. उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि शत प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों का चयन हो सकें.

काॅन्क्वेस्ट-2019 के यू-ट्यूब वीडियो को सीएम ने किया लांच
दूसरी ओर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुमका के इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री ने इ-लर्निंग के माध्यम से संताल परगना के गांवों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के दिशा में किये जा रहे कार्यों की खूब प्रशंसा की. इस अवसर पर काॅन्क्वेस्ट-2019 से संबंधित यू-ट्यूब वीडियो लांच किया गया, साथ ही एम पासपोर्ट सेवा का शुभारंभ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें