दुमका : पुराना दुमका-जरुवाडीह के भोलानाथ मंडल ने गिलानपाड़ा स्थित प्रयाग इंफोटेक हाईराइज लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन, एमडी एवं ब्रांच मैनेजर के साथ-साथ 19 एजेंटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जरुवाडीह के रहने वाले इन सभी एजेंटों के विरुद्ध धोखाधड़ी का आरोप है. आरोप है कि यह सभी अभिकर्ताओं ने झांसा और लालच देकर कंपनी में पैसा निवेश करवा कर भाग गये.
शिकायतकर्ता भोलानाथ मंडल के मुताबिक विष्णु प्रसाद साह ने उससे 10 हजार रुपये का फिक्स डिपोजिट करवाया था, जो 27 मई 2018 का 20 हजार रुपये मिलना था. एजेंट बिंदु देवी भी उनसे प्रतिमाह 600 रुपये 32 महीनों तक जमा कराया. इस तरह 19200 रुपये भी इस कंपनी में निवेश हुए थे. 60 महीने की परिपक्वता अवधि के बाद 54 हजार रुपये का भुगतान होना था. अब कंपनी के फरार हो जाने से उसकी चिंता बढ़ गयी है.
भोलानाथ की शिकायत है कि 19 जून को जब वह अपने एजेंट से मामले में भुगतान को लेकर बातचीत की तो विष्णु ने उसके साथ गाली-गलौज की. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के अन्य एजेंटों ने भी पांच साल में जमा राशि दुगुना करने का भरोसा जताकर उनसे निवेश कराया था.
इन सभी पर हुआ एफआइआर : प्रयाग इंफोटेक हाईराइज लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन वासुदेव बागची, मैनेजिंग डायरेक्टर लक्ष्मीकांत मिश्र, ब्रांच मैनेजर मो आसिफ जमाल, एजेंट विष्णु प्रसाद साह, बिंदु देवी, महेंद्र कुमार साहनी, मुराद आलम, पवन कुमार साह आदि पर मामला हुआ दर्ज.