हंसडीहा : हंसडीहा थाना अंतर्गत पगवारा के पश्चिम पट्टी में बुधवार की रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी़ जानकारी के मुताबिकमृतक बैधनाथ मरीक अपने घर के बाहर खाट पर खुली जगह पर सोया था़ घर वालों ने तड़के सुबह खून से लथपथ खाट पर उसका शव पाया. सूचना पर हंसडीहा सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह, अवर निरीक्षक उदय शंकर सिंह व सचिन कुमार दास, सहायक अवर निरीक्षक सुरेन्द्र महली घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.
संबंध में मृतक के भतीजा अशोक प्रसाद यादव ने बताया कि चाचा का कई साल पहले से जमीन को लेकर विवाद था़ घटना के दो दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गयी थी. अशोक ने अपने फर्द बयान में गांव के अनु मरीक, दीप नारायण मरीक, मैनी मरीक, पंकज मरीक, सुनील मरीक, कामेश्वर मरीक सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है़ पुलिस ने धारा 302 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है़ घटना के बाद अभी तक किसी भी की गिरफ्तारी नहीं हुई है़.