हंसडीहा : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा में एक सब्जी दुकान के पास ओरतारा के रहने वाले लोबिन मंडल की बाइक की डिक्की को तोड़ कर उच्चकों ने दो लाख बीस हजार रुपये उड़ा लिया. घटना मंगलवार देर शाम की ही है. घटना के बावत लोबिन मंडल ने बताया कि मंगलवार को हंसडीहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक से दो लाख बीस हजार रुपये की उन्होंने निकासी की थी.
बैंक द्वारा निकाली गयी रकम को डिक्की में रखा तथा दुमका रोड स्थित अशोक जायसवाल की सब्जी दुकान के पास बाइक को खड़ी करके सामने की दुकान में पानी पीने चले गये. जब लौटकर वापस आये तो बाइक की डिक्की खुली थी, जिसमें पैसे से भरा थैला गायब था. लोबिन मंडल सब्जी व्यापारी है. इसके पूर्व भी पंद्रह दिन पहले हंसडीहा के भारतीय स्टेट बैंक से एक लाख दस हजार रुपये लेकर वह निकला था.
जिसमें एक लाख रुपये बड़े नोट होने के कारण वो अपने जेब में रख लिया था. बाद में बचे 10 रुपये वाले नोट होने के कारण उसे डिक्की में रख दिया था. उस बार भी उचक्कों ने उक्त युवक पर अपनी पैनी नजर गड़ा रखी थी. जैसे ही लोबिन हंसडीहा चौक के हनुमान मंदिर के पीछे एक किराना दुकान में राशन लेने के लिए गया. उस वक्त उचक्कों ने डिक्की को खोल पैसे ले कर भागने का प्रयास किया था. पर नजर पड़ते ही अपराधी पैसे से भरा थैला फेंक कर सामने खड़ी एक ब्लैक कलर के अपाची गाड़ी पर बैठ कर भाग गये थे. उसके एक साथी पहले से ही अपाची गाड़ी स्टार्ट कर लाल हेलमेट पहन कर गाड़ी पर सवार था. मंगलवार को घटी घटना के संबंध में लोबिन मंडल ने हंसडीहा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.