दुमका : क्षेत्र में विकास कार्य की मंथर गति से खिन्न वार्ड नंबर चार के पार्षद महेश राम चंद्रवंशी ने कुछ अन्य वार्ड पार्षदों के साथ मिल कर बुधवार को नगर परिषद् कार्यालय में तालाबंदी कर दी और समर्थकों के साथ बेमियादी धरने पर बैठ गये. पार्षद श्री चंद्रवंशी ने बताया कि उन्होंने कई बार क्षेत्र की जनता की मांगों और जन समस्याओं के निदान के लिए बातें रखी थी.
आठ दिन पहले ही उन्होंने मांग पत्र के जरिये कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई, शौचालय निर्माण, नागरिक सुविधा मद का पैसा नागरिक सुविधा में खर्च करने, मंदिर स्थल से कूड़ा-कचरा हटाने, नाली एवं अन्य विकास योजना से संबंधित मुद्दों पर ध्यानाकृष्ट कराया, लेकिन इन मांगों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी, लिहाजा उन्हें आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ा.