थाने में मारपीट करने व 20 हजार रुपये निकालने का आरोप
Advertisement
सरैयाहाट थाना प्रभारी के खिलाफ पीसीआर दाखिल
थाने में मारपीट करने व 20 हजार रुपये निकालने का आरोप दुमका कोर्ट : अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार दुबे के न्यायालय में सरैयाहाट चरकापाथर की निर्मला देवी ने सरैयाहाट थाना प्रभारी मनोज कुमार राय पर परिवाद-पत्र दाखिल किया है. उसके मुताबिक 27 मई को सुबह नौ बजे दिन में सरैयाहाट थाने के चौकीदार […]
दुमका कोर्ट : अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार दुबे के न्यायालय में सरैयाहाट चरकापाथर की निर्मला देवी ने सरैयाहाट थाना प्रभारी मनोज कुमार राय पर परिवाद-पत्र दाखिल किया है. उसके मुताबिक 27 मई को सुबह नौ बजे दिन में सरैयाहाट थाने के चौकीदार ने आकर कहा कि उन्हें थाना प्रभारी ने थाना में बुलाया है. ऐसे में निर्मला अपने पति मटरू यादव, भसुर नित्यानंद यादव देवर कैलाश यादव के साथ ही पुत्र मुकेश कुमार यादव के साथ थाने पहुंची.
आरोप के मुताबिक थाना में निर्मला के साथ थाना प्रभारी ने मारपीट की. पर्स से 20 हजार रुपये निकाल लिये. साथ ही उनके पति मटरू यादव, भैसुर नित्यानंद यादव, देवर कैलाश यादव व पुत्र मुकेश कुमार यादव के साथ मारपीट करने लगे. उनलोगों को लॉकअप में बंद कर दिया. कहा कि इस बारे में कहीं लिखा-पढ़ी की, तो मालखाने में रखे पिस्तौल व गोली की बरामदगी दिखा कर झूठे मुकदमे में डाल देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement