19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संप में बनेंगे 64 नये पावर सब-स्टेशन

14 सब स्टेशन का निर्माण शुरू पांच-पांच एमवीए के लगेंगे दो-दो ट्रांसफॉर्मर दुमका : संताल परगना के पावर सब स्टेशनों में विद्युत भार कम करने तथा आनेवाले दिनों में विद्युत सेवाओं के विस्तार को देखते हुए झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने विभिन्न योजनाओं के तहत 64 नये पावर सब स्टेशन बनाये जा रहे […]

14 सब स्टेशन का निर्माण शुरू

पांच-पांच एमवीए के लगेंगे दो-दो ट्रांसफॉर्मर
दुमका : संताल परगना के पावर सब स्टेशनों में विद्युत भार कम करने तथा आनेवाले दिनों में विद्युत सेवाओं के विस्तार को देखते हुए झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने विभिन्न योजनाओं के तहत 64 नये पावर सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं. अधिकांश पावर सब स्टेशन में पांच-पांच एमवीए के दो-दो ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने हैं. पूरे प्रमंडल में दुमका जिले में एक तालझारी में एक सब पावर स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है. जबकि 14 में कार्य प्रगति पर है. शेष में या तो जमीन चिह्नित नहीं हो सकी है या कार्य प्रारंभ नहीं कराया जा सका है.
ओवरलोड से जूझ रहे पावर सब स्टेशन
संताल परगना के लगभग सभी पावर सब स्टेशन या तो ओवरलोड हैं या फूल लोड वाली स्थिति में पहुंचे चुके हैं. इसकी वजह से आये दिन समस्याएं उत्पन्न होती रहती है. पावर ट्रांसफाॅर्मर जलता रहता है. नये पावर सब स्टेशन बनेंगे, तो नये फीडर तैयार होंगे. लोड शेयर होगा, तो फाॅल्ट जल्द पकड़ा जा सकेगा और उसकी मरम्मत भी जल्दी हो पायेगी.
दुमका में कुरुवा में भी बन रहा पावर सब स्टेशन
दुमका शहर में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने तथा फीडर की लंबाई को कम करने के लिए कुरुवा व राजभवन में पावर सब स्टेशन बनाये जाने हैं. कुरुवा में तो काम भी शुरू कर दिया गया है और महारो ग्रिड से वहां तक 33/11केवी लाइन के लिए तार भी खींचा जाना शुरू कर दिया गया है. इस पावर सब स्टेशन के बनते ही दुमका के महुआडंगाल पावर सब स्टेशन का लोड शेयर कर दिया जायेगा. इससे फाॅल्ट होने पर ज्यादा बड़े इलाके में आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी तथा फाॅल्ट खोजने में वक्त नहीं लगेगा.
कहते हैं पदाधिकारी
दुमका-जामताड़ा में 24 नये पावर सब स्टेशन बनाये जाने हैं. संताल परगना में इस तरह छह जिलों में 64 पावर सब स्टेशनों की स्थापना होनी है. कई में कार्य शुरू कर दिये गये हैं. अगले वर्ष तक कई पावर सब स्टेशन स्थापित हो जायेंगे.
दीपक कुमार, अधीक्षण अभियंता
कहां-कहां बनेंगे पावर सब स्टेशन
देवघर: भगैयापहाड़ी, रांगातांड, संताली सिमरा, मारगोमुंडा, नंदन पहाड़, सत्संग मोड़, रोहिनी, मधुपुर, सोनारायठाड़ी, घासको, लखोरिया, रिखिया, पुनासी, पिछाडीबाद, देवीपुर न्यू, सिमरा, जगदीशपुर, बैद्यनाथपुर-2, त्रिकूट पहाड़, छोटा चापुड़िया.
गोड्डा: लाठीबाड़ी न्यू, बोआरीजोर-कोरटिका, लोहाटी न्यू-नयानगर, पथरगामा, मोहपहाड़ी-ठाकुरगंगटी, वसंतराय-पकरिया, लक्ष्मीकिता, राजाभीठा.
जामताड़ा: हीरापुर न्यू, कोलडीह-बवनडीहा, गरिया, पबिया, तिलाबनी,
भागा, फतेहपुर
दुमका: ढाका-शिकारीपाड़ा, महुबना-जरमुंडी, सुपायडीह-मसलिया, उपर मंझियारा, गोपीकांदर, अरिचुंआ, जामा-चुटोनाथ, सरैयाहाट, राजभवन, धनबासा, हंसडीहा, आमगाछी-काठीकुंड, दुर्गापुर-गोपीकांदर, महारो, कालीपाथर.
साहिबगंज: मंडरो, तिलभीट्ठा, महादेवगंज, लोहंडा, साहिबगंज टाउन, राजमहल, राधानगर, जोंका, बाकुडीह.
पाकुड़: हिरणपुर-रानीकोला, महेशपुर-बरकियारी, गंगनपहाड़ी, शहरग्राम, कशिला.
हर 10 किमी की दूरी पर होगा पावर सब स्टेशन
संताल परगना में अभी पावर सब स्टेशनों की दूरी 15 से 20 किलोमीटर पर है. नये पावर सब स्टेशनों का जाल बिछेगा, तो यह दूरी घटकर 10 किलोमीटर से भी कम रह जायेगी. ऐसे में फीडर की लंबाई भी स्वाभाविक तौर पर कम होगी. इससे बिजली की आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें