दुमका नगर : दुमका- पाकुड़ मुख्य पथ पर आलुबेड़ा के समीप सींगनी निवासी देवीलाल राय टैंकर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को काठीकुंड के रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के के अनुसार देवीलाल राय आलुबेड़ा स्थित दुकान से नाश्ता ले सड़क पार कर रहा था.
इसी क्रम में दुमका की ओर से जा रहा तेज रफ्तार टैंकर चालक धक्का मार कर फरार हाे गया. इससे देवीलाल सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया. उसका दाहिने हाथ व सिर पर गंभीर चोट लगी है. वहीं पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.