21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो कान्हू की प्रतिमा पर विक्षिप्त महिला ने रखा था आपत्तिजनक सामान

दुमका : शहर के पोखरा चौक स्थित संताल हूल के अमर नायक सिदो कान्हू की प्रतिमा पर पॉलीथिन में भरी मछली व कपड़े व लाल रंग के कार्ड को टांगने का काम काम किसी असामाजिक तत्व ने नहीं, बल्कि असामान्य व्यवहार करनेवाली विक्षिप्त महिला ने किया था. पोखरा चौक में लगाये गये सीसीटीवी फुटेज को […]

दुमका : शहर के पोखरा चौक स्थित संताल हूल के अमर नायक सिदो कान्हू की प्रतिमा पर पॉलीथिन में भरी मछली व कपड़े व लाल रंग के कार्ड को टांगने का काम काम किसी असामाजिक तत्व ने नहीं, बल्कि असामान्य व्यवहार करनेवाली विक्षिप्त महिला ने किया था. पोखरा चौक में लगाये गये सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि इसी महिला की करतूत थी. सीसीटीवी फुटेज में महिला को पॉलीथिन में भरी मछलियां पोखरा के पास से उठा कर लाते देखा गया है. वहीं कपड़े भी उसके हाथ में दिखे हैं.

कार्ड को भी उसके हाथ में देखा गया है. सीसीटीवी फुटेज को प्रदर्शन करनेवाले आदिवासी एकता मंच के सागेन मुर्मू, जॉय, बाले तथा प्रो अंजुला मुर्मू को दिखाया गया.

107 सीसीटीवी से होगी शहर की निगरानी : दुकानदारों से भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी लगाने की अपील की. एसडीओ राकेश कुमार ने बताया अभी 27 कैमरे शहर में सक्रिय हैं. नगर परिषद‍ की ओर से 80 कैमरे लगाये जा रहे हैं. इससे कैमरे की जद में और भी बड़ा क्षेत्र आयेगा. पोखरा चौक में तीन कैमरे लगे हैं. एक अतिरिक्त कैमरा भी लगाया जा रहा है, जो प्रतिमा पर नजर रखेगा. वहां उसकी प्रतिमा तक पहुंचने के लिए बनाये गये गेट में ताला लगा दिया गया है.
तीन चाबी अलग-अलग जगह पर उपलब्ध करायी गयी है. ताकि समय पर उसका उपयोग श्रद्धा पुष्प अर्पित करने में किया जा सके. प्रो अंजुला मुर्मू ने भी सीसीटीवी फुटेज देखा. रविवार की घटना पर खेद जताया. कहा कि महिला का व्यवहार बिल्कुल असामान्य दिख रहा है. उन्होंने भी माना कि ऐसी स्थिति में प्रशासन को सहयोगी की जरूरत थी. सूचना भवन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में डीएसपी अशोक कुमार सिंह व रौशन गुड़िया, डीपीआरओ सैयद राशिद अख्तर भी मौजूद थे.
संवेदनशील मामलों में धैर्य से काम लेने की अपील
इस घटना में सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए एसपी किशोर कौशल व डीडीसी शशि रंजन ने आमजनों से ऐसी घटनाओं पर नतीजे तक पहुंचने से पहले धैर्य का सहारा लेने की अपील की. कहा कि जांच रविवार को ही हो जाती. पर प्रशासन भीड़ को शांत कराने व जाम हटाने में ही जुटा रहा. अपील की कि ऐसे मामलों में प्रशासन को सहयोग करें. एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं कि महापुरुष की प्रतिमाओं को किसी तरह की क्षति पहुंचने दें. ताकि समाज विशेष की भावना आहत हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें