अक्तूबर 2016 में ही बंद हो गयी थी झारनेट सेवा
Advertisement
डेढ़ वर्षों से उप डाकघर का लिंक फेल, परेशानी
अक्तूबर 2016 में ही बंद हो गयी थी झारनेट सेवा मुख्य डाकघर जाकर काम निबटाने की है मजबूरी नहीं हो रही पहल, लाभुकों में गहरा रहा आक्रोश सरैयाहाट : सरकार उप डाकघरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर ग्राहकों को सुविधा देने की घोषणा भले ही करती है. पर सरजमीन स्थिति ठीक इसके विपरीत है. […]
मुख्य डाकघर जाकर काम निबटाने की है मजबूरी
नहीं हो रही पहल, लाभुकों में गहरा रहा आक्रोश
सरैयाहाट : सरकार उप डाकघरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर ग्राहकों को सुविधा देने की घोषणा भले ही करती है. पर सरजमीन स्थिति ठीक इसके विपरीत है. सरैयाहाट स्थित उप डाकघर भगवान भरोसे चल रहा है. डाकघर में डेढ़ वर्षों से लिंक फेल है. नतीजा जमा व निकासी ठप है. समस्या का समाधान के लिए विभागीय स्तर पर किसी प्रकार का पहल नहीं हो रही है. नतीजा उपभोक्ताओं में आक्रोश गहराने लगा है. इंटरनेट सेवा 2016 अक्तूबर माह से बंद है. तभी से लिंक फेल है. बोर्ड इस डाकघर की शोभा बढ़ा रहा है.
डाकघर से संचालित किसान विकास पत्र, सुकन्या योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, मासिक आय योजना, बचत खाता के ग्राहकों का समय पर कोई कार्य नहीं हो पा रहा है. इस डाकघर को सीबीएस ब्रांच से भी जोड़ा गया है. पर सीबीएस प्रशिक्षित उपडाक पाल की नियुक्ति नहीं होने से फरवरी माह का पूर्णत कार्य बाधित रहा है. वित्तीय वर्ष में आयकर को लेकर काफी संख्या में ग्राहकों को एनएससी नहीं मिल पाया. यहां तक कि ग्राहकों को जमा निकासी में भी काफी परेशानी हो रही है.
अब तो धीरे-धीरे उपभोक्ता भी उप डाकघर में आना पसंद नहीं कर रहे हैं.
समय पर नहीं हो पाता है काम: विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि डाकघर में खाता खुलवाया था. पैसे भी जमा किये थे. पर अब यहां से पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है. जगदीश झा ने बताया की पोती की शादी को लेकर जमा रकम की निकासी नहीं हो पा रही है. इससे काफी दिक्कत हो रही है. संजय यादव ने कहा कि लिंक नहीं रहने से डाकघर का कोई भी कार्य समय पर नहीं होती है. डेढ़ वर्षों से लिंक फेल है. विभाग के वरीय अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है. विरेंद्र कुमार ने कहा की बड़ी आशा लेकर डाकघर पहुंचते हैं. कई दिन घूमने के बाद भी काम नहीं होता है. सरैयाहाट में उपडाकघर का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement