दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातक खंड तीन सत्र 2017 के विज्ञान व कला संकाय का परीक्षा परिणाम मंगलवार की शाम जारी कर दिया गया. यह परीक्षा दिसंबर 2017 में हुई थी. इसमें 12732 छात्र शामिल हुए थे. 11560 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने 91% रिजल्ट होने पर संतोष ज़ाहिर किया और परीक्षा विभाग की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि लगातार देर रात तक काम कर परीक्षा विभाग ने समय पर परीक्षा परिणाम देने का प्रयास किया है.
इसी के तहत वाणिज्य संकाय के परिणाम पहले ही जारी कर दिये गये थे. प्रो सिन्हा ने इस परिणाम को अपने कार्यालय कक्ष में जारी किया. मौके पर प्रति कुलपति प्रो एसएन मुंडा, कुलसचिव डॉ ध्रुव नारायण सिंह, प्रोक्टर डॉ बीके ठाकुर, वित्त पदाधिकारी डॉ अजय कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज पीपी सिंह, सीसीडीसी डॉ एसएन मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार, डॉ अजय सिन्हा, डीआर शंभू सिंह, सहायक कुलसचिव राजकुमार झा आदि उपस्थित थे.