दुमका : संताल परगना प्रमंडल में शिक्षा विभाग में पदाधिकारियों का लंबे अरसे से टोटा है. कई पद साल भर से प्रभार में हैं. इस प्रमंडल के सभी छह जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के पद सृजित हैं, पर तीन जिलों में डीइओ का तथा दो जिलों में डीइओ के पद खाली पड़े हुए हैं. 28 फरवरी को दुमका के डीइओ धर्मदेव राय भी सेवानिवृत हो जायेंगे,
तो पूरे प्रमंडल में केवल गोड्डा व जामताड़ा ही ऐसे जिले होंगे, जहां पदाधिकारी पदस्थापित हुए रहेंगे, बाकि जिले प्रभार में चलते रहेंगे. 28 फरवरी को श्री राय सेवानिवृत होंगे, तो पाकुड़ में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी का पद खाली होगा, चूंकि वे दुमका में पदस्थापित भले हैं, लेकिन पाकुड़ जिले के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं.
जनवरी 2016 से ही पाकुड़ में डीइओ का पद प्रभार में चल रहा है. वहीं दुमका जिले में जहां डीइओ अरुण कुमार के सेवानिवृत होने के बाद से 31 जुलाई 2017 से ही यह पद प्रभार में है.
शिक्षा विभाग में अधिकारियों…
देवघर के डीएसइ सीबीके सिंह दुमका डीएसइ के अतिरिक्त प्रभार में हैं. अगर 28 फरवरी को श्री राय के सेवानिृवत होने के बाद किसी को पदस्थापित नहीं किया गया तो दोनो पदाधिकारियों के पद खाली हो जायेंगे. वहीं, देवघर जिले की बात की जाय तो वहां डीइओ का पद तकरीबन पांच माह से खाली है और खुद आरडीडीइ अशोक कुमार शर्मा वहां के प्रभार में हैं. उसी तरह गोड्डा के डीइओ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा गोड्डा के डीएसइ तथा साहिबगंज के डीइओ के अतिरिक्त प्रभार को संभाले हुए हैं.
नहीं हो पाते स्कूल के निरीक्षण
पदाधिकारियों के पद खाली रहने से न तो स्कूल का निरीक्षण ही हो पाता है और न ही मॉनिटरिंग ही हो पाती है. अलबत्ता कई तरह के रिपोर्ट भेजने में भी अनावश्यक विलंब होता रहता है. एक जिलास्तरीय पदाधिकारी के पास खुद ही इतने तरह के काम होते हैं कि वे कार्यबोझ से दबे होते हैं, अतिरिक्त जिले के प्रभार से केवल कार्यालय के जरुरी काम ही वे देख पाते हैं. ऐसे पदाधिकारी महीने में एक या दो बार ही अतिरिक्त प्रभार के कामकाज को देखने पहुंचते हैं.
दुमका में डीएसइ का पद छह माह से, पाकुड़ में डीइओ का पद 13 महीने से खाली
कौन अधिकारी कहां के प्रभार में
जिला जिला शिक्षा अधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी
दुमका सीबीके सिंह (प्रभार में) धर्मदेव राय (28 फरवरी को सेवानिृवत्ति)
देवघर सीबीके सिंह अशोक कुमार शर्मा (प्रभार में)
साहिबगंज जयगोबिंद सिंह सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा (प्रभार में)
पाकुड़ राजाराम साह धर्मदेव राय (प्रभार में)
गोड्डा सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा (प्रभार में) सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा
जामताड़ा अभय शंकर नारायण विश्वास
विभाग में पदाधिकारियों की कमी है, जिसके परिणाम स्वरुप पदस्थापन नहीं हो पा रहा है. अतिरिक्त प्रभार देकर जिले में वैकल्पिक व्यवस्था से काम हो रहा है, पर उसका प्रभाव तो पड़ता ही है. जितने विद्यालय का निरीक्षण होना चाहिए, वह नहीं हो पाता. रिपोर्ट वगैरह भी समय पर प्रेषित नहीं हो पाते.
-अशोक कु शर्मा, आरडीडीइ, संताल परगना