क्राइम. जामा थाना क्षेत्र के कमारदुधानी गांव की घटना
Advertisement
युवती को हत्या कर झाड़ी में फेंका
क्राइम. जामा थाना क्षेत्र के कमारदुधानी गांव की घटना हत्या के संदेह में एक युवक को बंधक बना लिया जामा : जामा थाना क्षेत्र के भुटोकोड़िया पंचायत अंतर्गत कमारदुधानी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पीछे झाड़ी में एक महिला का शव मिला है. ग्रामीणों ने शव को देखा तो उस महिला की हत्या के […]
हत्या के संदेह में एक युवक को बंधक
बना लिया
जामा : जामा थाना क्षेत्र के भुटोकोड़िया पंचायत अंतर्गत कमारदुधानी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पीछे झाड़ी में एक महिला का शव मिला है. ग्रामीणों ने शव को देखा तो उस महिला की हत्या के संदेह में एक युवक को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद जामा थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर संदेह के आधार पर युवक कालेश्वर हांसदा को हिरासत में ले लिया. कालेश्वर हांसदा से पूछने पर उसने बताया कि वह सुनीता बास्की से मिलने दुमका मुफस्सिल थाना के रानीडींडा गांव से आया था. वह पहले भी कई बार आ चुका है. उसका कहना है कि उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
ग्रामीणों ने उसे जबरदस्ती इस घटना से जोड़ कर फंसा दिया है. शव की शिनाख्त रांगा गांव के निर्मला हांसदा (32 वर्ष) के रूप में की है. मृतका के भाई नीबूलाल हांसदा ने बताया कल सुबह निर्मला घर से काम के सिलसिले में निकली थी. वापस नहीं आने पर काफी खोजबीन की, पर उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला. गुरुवार दोपहर बाद कमार दुधानी के ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि उसकी बहन की हत्या कर दी गयी है. घटना स्थल पहुंचा तो उसकी दीदी का शव झाड़ी में फेंका हुआ था. शव देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement