दुमका : दुधानी में बीएसएनएल के कार्यालय के सामने मसलिया मार्ग स्थित अंकिता सेवा सदन का स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को जांच की. इस क्रम में सेवा सदन के संचालक नहीं थे. ड्यूटी में केवल एक नर्स उपस्थित थी. टीम को संस्था से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज वह नहीं मिला. टीम ने निर्देश दिया कि 11 जनवरी को संचालक अपने पूरे स्टॉफ के साथ बैठक में उपस्थित हो. निर्देश का पालन नहीं करने पर संस्था को फर्जी करार दिया जा सकता है.
संस्था ने अब तक निबंधन भी नहीं कराया है. सिविल सर्जन डाॅ जगत भूषण प्रसाद को शिकायत मिली थी कि संस्था दवा व गंदगी आसपास फेंक देती है. इस मामले में सिविल सर्जन ने तीन चिकित्सकों का टीम गठित कर जांच के लिए भेजी थी. टीम में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी योगेंद्र महतो, आरसीएच पदाधिकारी डाॅ जावेद और यक्ष्मा पदाधिकारी मनोज कुमार शामिल थे.