एडीआर की रिपोर्ट . पूरे देश में आनुपातिक रूप से सबसे अधिक दागी झारखंड में
Advertisement
राज्य के 81 में से 52 विधायक दागी
एडीआर की रिपोर्ट . पूरे देश में आनुपातिक रूप से सबसे अधिक दागी झारखंड में नेशनल हेड रिटायर्ड मेजर जर्नल अनिल वर्मा ने रिपोर्ट जारी कर किया खुलासा दागियों की संख्या में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार व बंगाल भी है आगे दुमका : झारखंड में 81 में से 52 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज है. […]
नेशनल हेड रिटायर्ड मेजर जर्नल अनिल वर्मा ने रिपोर्ट जारी कर किया खुलासा
दागियों की संख्या में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार व बंगाल भी है आगे
दुमका : झारखंड में 81 में से 52 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें से 41 तो ऐसे हैं, जिन पर गंभीर अपराध से जुड़े मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के नेशनल हेड रिटायर्ड मेजर जर्नल अनिल वर्मा ने दुमका परिसदन में पत्रकारों के समक्ष रिपोर्ट जारी कर इसका खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के 37 में से 22 विधायकों पर, झामुमो के 19 में से 13 पर, जेवीएम की टिकट से जीते पांच विधायकों पर तथा कांग्रेस के 7 में से 4 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं राज्य के 14 में से 5 सांसदों पर भी आपराधिक मामला चल रहा है. इसमें भाजपा के दो सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.
श्री वर्मा की माने तो देश के 228 सांसद और 1353 विधायकों पर ऐसे 13680 मुकदमें चल रहे हैं. इनमें से अधिकांश तो 10 से 18 साल तक लंबी अवधि से विचाराधीन ही हैं. दागी जनप्रतिनिधियों के मामले में झारखंड इस दृष्टिकोण से पूरे देश में अव्वल है. झारखंड के 64 प्रतिशत विधायकों ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज ऐसे मामलों की घोषणा की है. पड़ोसी राज्य बिहार इस मामले में दूसरे स्थान पर है, जबकि महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर. बिहार में 58 प्रतिशत विधायकों पर और महाराष्ट्र के 57 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
10 राज्य जहां विशेष कोर्ट करेगी सुनवाई : एडीआर के नेशनल हेड श्री वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि सांसदों से संबंधित मामले की सुनवाई संसद में दो विशेष कोर्ट के जरिये तथा 10 राज्यों में विधायकों से संबंधित मामलों की सुनवाई विशेष कोर्ट गठित कर करायी जाये.
सांसदों की स्थिति
पार्टी सांसद मुकदमे गंभीर
भाजपा 12 04 02
झामुमो 02 01 00
कुल 14 05 02
राज्य विधायक प्रतिशत
महाराष्ट्र 160 57
उत्तर प्रदेश 143 27
बिहार 141 58
पश्चिम बंगाल 107 37
केरल 87 62
आंध्रप्रदेश 84 48
तमिलनाडु 75 33
कर्नाटक 73 34
मध्य प्रदेश 70 30
तेलंगाना 67 56
किस पार्टी के कितने विधायक पर मामला हैं दर्ज
पार्टी विधायक आपराधिक मुकदमे गंभीर आपराधिक मुकदमे
भाजपा 37 22 15
झामुमो 19 13 12
झाविमो 08 05 05
कांग्रेस 07 04 02
आजसू पार्टी 04 02 01
मासस 01 01 01
झारखंड पार्टी 01 01 01
बीएसपी 01 01 01
एनएसएम 01 01 01
जेबीएसपी 01 01 01
कुल 81 52 41
बढ़ता जा रहा चुनाव में धनबल-बाहुबल
श्री वर्मा ने कहा कि फास्ट ट्रैक और स्पेशल कोर्ट गठित कर मामलों का निष्पादन किया गया, तो ये मामले जल्द निष्पादित हो सकेंगे. अक्सर यही बात कही जाती है कि राजनीतिक विद्वेष की वजह से मामले दर्ज हुए हैं. अगर मामले सही होंगे, तो सजा मिल सकेगी और गलत होंगे, तो उन्हें न्याय मिल जायेगा. श्री वर्मा के मुताबिक 1970 के दशक में ही अपराधियों और बाहुबलियों की सक्रियता राजनीति में बढ़ी और तब से उनका राजनीति में और सत्ता में प्रवेश होता रहा.उन्होंने कहा कि धनबल, चुनाव खर्च तथा राजनीतिक दल के आमद पर नजर रखने का काम और जनता को इसके लिए सजग बनाने का काम एडीआर और इलेक्शन वॉच कर रही है. मौके पर झारखंड इलेक्शन वॉच के समन्वयक सुधीर पाल भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement