बेरोजगारी-महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त
Advertisement
बेरोजगारी-महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त
बेरोजगारी-महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त धरना-प्रदर्शन. जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को कोर्ट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा 9 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा. जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि राज्य में भूख से जनता मर […]
धरना-प्रदर्शन. जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल
दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को कोर्ट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा 9 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा. जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि राज्य में भूख से जनता मर रही है, पर सरकार को इसकी चिंता नही है. सरकार आधार लिंक कराने में लगी है. कहा कि आर्थिक तंगी के कारण राज्य में किसान आत्महत्या कर रही है. इस पर सरकार को गंभीर होना चाहिए. कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आधार लिंक को समाप्त करने व रद्द राशन कार्ड की सूची प्रकाशित करने, किसानों का कर्ज माफ करने व ऋण में कमी की जांच करने,
राज्य में मजदूरों न्यूनतम मजदूरी दर निर्धारित करने तथा 15 दिनों के अंदर मजदूरी नहीं मिलने पर संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करने, पेंशन में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करते हुए न्यूनतम मासिक पेंशन दो हजार रुपये करने, जिले में स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ करने तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों को बहाल करने, गिरती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने, भूमि अधिग्रहण और धर्मांतरण बिल निरस्त करने, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के तहत चलाये जा रहे शैक्षणिक सत्र को नियमित करने, जिले में हो रहे पलायन को रोकेने आदि की मांग की. मौके पर संजीत मंडल, महेश राम चंद्रवंशी, प्रो मनोज अंबष्ट, डॉ सुशील मरांडी, अरबी खातून, स्टीफन मरांडी, युगल किशोर सिंह, बलाय चंद्र लायक, मीनू मरांडी, सागेन मुर्मू आदि मौजूद थे.
काठीकुंड प्रतिनिधि के अनुसार, मुख्यालय परिसर प्रखंड अध्यक्ष होपना किस्कू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. वर्ष 2016-17 के बकाया फसल बीमा राशि का अविलंब भुगतान कराने, 60 वर्ष के सभी वृद्धों का पेंशन सुनिश्चित करने, सभी गरीबों को लाल कार्ड व प्रधानमंत्री आवास देने, किसानों को सिंचाई सुविधा के साथ ही समय पर खाद व बीज उपलब्ध कराने, लखनपुर गांव के मांझी टोला में बिना बिजली आपूर्ति के विभाग द्वारा भेजे जा रहे विपत्र को बंद कराने आदि का मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया.
सरैयाहाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय परिसर अध्यक्ष बालमुकुंद यादव की अध्यक्षता में धरना दिया गया. मौके पर अख्तर हुसैन, प्रभाकर मिश्र, सुरेंदर यादव, दिनेश दास, महबूब अंसारी, मजहर हुसैन, दया देवी, मीरा देवी, अनिल मंडल, शम्भु मंडल, मनोज मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement