रानीश्वर : पंचायत सेवक व जनसेवक के सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले जाने के कारण पंचायतों में काम प्रभावित हो गया है. सोमवार को पाटजोड़ पंचायत के पंचायत सचिव विश्वनाथ सिंह ने बताया कि संघ के जिला स्तर से आये पत्र को बीडीओ को सौंपा गया है. श्री सिंह ने बताया कि जिला कमेटी के अदेशानुसार पंचायत सेवक व जनसेवक 4 व 5 दिसंबर को जिला स्तर पर धरना देंगे़ उसके बाद सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे़
पिछले दिन उपायुक्त ने रानीश्वर प्रखंड का औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने के कारण पांच पंचायत सचिव को निलबिंत करने का आदेश दिया था. इसके विरोध में पंचायत सेवक व जनसेवक गोलबंद होकर आंदोलन का रास्ता अपनाया है़ जनसेवक व पंचायत सेवक काम करना बंद कर दिये जाने से सोमवार को कई पंचायत सचिवालयों में ताला लटका रहा़