रानीश्वर : बिलकांदी पंचायत के पंचायत सचिव दीनबंधू पाल व रोजगार सेवक प्रकाश मंडल की बाइक नांगलभांगा गांव के शिवलाल राय ने सोमवार को जब्त कर लिया़ शिवलाल ने दोनों की बाइक पर ताला जड़ कर जाने से रोक दिया़ उनके द्वारा गांव में कराये गये मनरेगा के तहत पथ निर्माण कार्य का बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग की जा रही थी. मजदूरी भुगतान नहीं किये जाने तक बाइक देने से मना कर दिया़ घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस गांव पहुंच कर दोनों की बाइक मुक्त कराया़
नांगलभांगा गांव के शिवलाल राय ने बताया कि वर्ष 2011 -12 गांव में मनरेगा के तहत मिट्टी मोरम पथ निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. उनके द्वारा पथ निर्माण कराये जाने के बावजूद मजदूरी भुगतान किये बिना योजना को बंद कर दिया गया. श्री राय ने बताया कि उनके द्वारा कराये गये पथ निर्माण कार्य में 80 हजार रुपये का मजदूरी भुगतान लंबित रह गया है़ बकाया मजदूरी भुगतान की मांग उनके द्वारा कई बार की गयी थी. पर सचिव व रोजगार सेवक इस पर ध्यान नहीं दिया था़
पुन: उसी पथ को नये कार्य की स्वीकृति दे दिया गया था़ गांव के मजदूरों ने शिवलाल को बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग कर रहे थे. गांव में पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को पाकर शिवलाल ने दोनों की बाइक जब्त कर ली थी. बाद में दोनों पक्ष ने समझौता कर लेने की खबर है़