दुमका : आत्मा शासी निकाय की बैठक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से एसएमएई योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए कुल 300.834 लाख रुपये के बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी. इस योजना के तहत सभी 206 पंचायतों में कृषक पाठशाला संचालित किये जाने पर बल दिया गया. कृषि में 101, पशुपालन में 30, मत्स्य पालन में 25 तथा उद्यान में 30 पाठशाला संचालित की जायेगी.
प्रशिक्षण के प्रस्ताव पर भी मंजूरी प्रदान कर दी गयी. इसमें एक प्रशिक्षण भारतीय दलहन शोध संस्थान कानपुर व दूसरा प्रशिक्षण बकरीपालन प्रशिक्षण संस्थान मखदुमपुर मथुरा में कराने का निर्णय लिया गया. अन्य परिभ्रमण कार्यक्रम भारतीय बागवानी शोध संस्थान बंगलुरु व कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय भोपाल में कराने के प्रस्ताव पर सहमति जता दी गयी. पांच सीआइजी ग्रुप, एक खाद्य सुरक्षा समूह के गठन के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गयी.
बैठक में क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के सह निदेशक डॉ बीके भगत, केवीके के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ श्रीकांत सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, भूमि संरक्षण पदाधिकारी डॉ मदनमोहन जायसवाल, जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ दिवेश कुमार सिंह, उद्योग विस्तार पदाधिकारी निर्मल कुमार, उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल, कृषक प्रतिनिधि धनीराम बास्की, सुस्मिता सोरेन व सनत हांसदा मौजूद थे.