अच्छी खबर. साड़ी खरीद कर मंत्री ने किया केंद्र का उदघाटन
Advertisement
मयुराक्षी सिल्क की हुई शुरुआत
अच्छी खबर. साड़ी खरीद कर मंत्री ने किया केंद्र का उदघाटन दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने गुरुवार को थाना रोड स्थित मयुराक्षी बिक्री केंद्र में साड़ी खरीद कर इसकी शुरुआत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने की. मंत्री डॉ मरांडी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा […]
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने गुरुवार को थाना रोड स्थित मयुराक्षी बिक्री केंद्र में साड़ी खरीद कर इसकी शुरुआत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने की. मंत्री डॉ मरांडी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसकी पहचान सिर्फ उपराजधानी में सिमट कर नहीं रहेंगी, बल्कि देश-विदेशों तक भी पहुंचाया जायेगा. सहायक निदेशक श्री सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार के 1000 दिन के कार्यक्रम में गृहमंत्री द्वारा मयुराक्षी सिल्क की ब्रांड की लांचिंग की गयी थी. कहा कि मयुराक्षी सिल्क ब्रांडिंग की सोच उपायुक्त मुकेश कुमार का है. इस बिक्री केंद्र में उपायुक्त की भी सराहनीय भूमिका है. मौके पर मयुराक्षी सिल्क केंद्र के संचालक अभिषेक सर्राफ, संतोष सर्राफ सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement