बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज का विरोध
Advertisement
छात्र चेतना संगठन ने निकाला आक्रोश मार्च, यूपी प्रशासन का जलाया पुतला
बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज का विरोध दुमका : छात्र चेतना संगठन जिला इकाई द्वारा स्थानीय संगठन कार्यालय से बुधवार को बीएचयू में छात्राओं के साथ हुई घटना को लेकर महासचिव विशाल सिंह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया. इस दौरान संगठन के सदस्य नारे लगाते हुए छात्राओं की न्याय दिलाने की मांग कर […]
दुमका : छात्र चेतना संगठन जिला इकाई द्वारा स्थानीय संगठन कार्यालय से बुधवार को बीएचयू में छात्राओं के साथ हुई घटना को लेकर महासचिव विशाल सिंह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया. इस दौरान संगठन के सदस्य नारे लगाते हुए छात्राओं की न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोश मार्च शहर भ्रमण करते हुए शहर के हृदयस्थली टीन बाजार चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अशरफ कमाल ने कहा कि भारतीय सभ्यता के अनुसार लड़कियों को देवी का रूप मानते है और नवरात्रि में बीएचयु की छात्राओं के ऊपर लाठी-डंडे बरसाये जा रहे हैं.
कहा कि यूपी सरकार और केंद्र सरकार आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे ताकि छात्राओं का विश्वास भारत के संविधान के प्रति बरकरार रहे. कहा कि जिस देश में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता उस देश का पतन सुनिश्चित है. संबोधन के उपरांत जिला इकाई के द्वार उत्तर प्रदेश राज्य प्रशासन का पुतला दहन किया गया तथा राज्य प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इस दौरान संगठन के सदस्य झारखंड के छात्रावासों की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग कर रहे थे. आक्रोश मार्च में संगठन के नगर प्रमुख यश राज वर्मा, जिला सह सचिव रंजन कापरी, जिला बौद्धिक प्रमुख आरिफ अबरार, नगर विद्यालय प्रमुख पीयूष राज, नगर स्वच्छता प्रभारी अब्दुल राजा, मोहम्मद सोहेब अली खान, भास्कर घोष, अभय कुमार, कुणाल सिंह, रोहित कुमार, मनु कुमार, आदित्य कुमार, हर्ष कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement