27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 तक कोई भी बीपीएल नहीं रहेगा

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : एक हजार दिन के काम से जनता का सरकार पर जो भरोसा जगा है, उस पर हम आगे भी खरा उतरेंगे. सरकार का उद्देश्य है, हर हाथ को स्कील बना कर रोजगार देना. इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. विकास कार्य के बल पर […]

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : एक हजार दिन के काम से जनता का सरकार पर जो भरोसा जगा है, उस पर हम आगे भी खरा उतरेंगे. सरकार का उद्देश्य है, हर हाथ को स्कील बना कर रोजगार देना. इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. विकास कार्य के बल पर 2019 तक झारखंड से बीपीएल का नामो-निशान मिटा देंगे. कोई बीपीएल नहीं रहेगा.

झारखंड की गोद में पल रही गरीबी दूर करना है. गरीबों के लिए जितना धन लुटाना होगा, सरकार लुटायेगी. झारखंड एक समृद्ध राज्य बनेगा.

नक्सलियों के बड़े नेता व उनके परिवार एशो-आराम की जिंदगी जी रहे
13वें वित्त आयोग में झारखंड को सवा लाख से डेढ़ लाख करोड़ मिला, जो पहले 55253 करोड़ ही मिलता था
कृषि आधारित उद्योग अधिक से अधिक लगायेंगे
3184 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन
राजनाथ सिंह ने संताल के छह और गिरिडीह जिले की 3184 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उदघाटन किया. इसमें आरइओ, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा विभाग, सेतु योजना, भूमि संरक्षण, कल्याण विभाग और पीएचइडी की योजनाएं शामिल हैं
दुमका समाहरणालय को आइएसओ सर्टिफाइड घोषित होने पर डीसी को प्रमाण पत्र सौंपा
नक्सलियों के बड़े नेता व उनके परिवार एशो-आराम की जिंदगी जी रहे
13वें वित्त आयोग में झारखंड को सवा लाख से डेढ़ लाख करोड़ मिला, जो पहले 55253 करोड़ ही मिलता था
कृषि आधारित उद्योग अधिक से अधिक लगायेंगे
3184 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन
राजनाथ सिंह ने संताल के छह और गिरिडीह जिले की 3184 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उदघाटन किया. इसमें आरइओ, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा विभाग, सेतु योजना, भूमि संरक्षण, कल्याण विभाग और पीएचइडी की योजनाएं शामिल हैं
दुमका समाहरणालय को आइएसओ सर्टिफाइड घोषित होने पर डीसी को प्रमाण पत्र सौंपा
पाक को मिल रहा मुंहतोड़ जवाब
गृहमंत्री ने कहा : हमारा देश दुनिया का ताकतवर देश बन गया है. पाकिस्तान आज कोई भी हरकत करता है, तो हमारी सेना, हमारे पुलिस के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
किसानों की आय दोगुनी होगी
गृहमंत्री ने दुमका की धरती से झारखंड की जनता को यकीन दिलाया है कि अगले पांच वर्ष पूरा होते-होते किसानों की आय दोगुनी हो जायेगी. राज्य में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना होगी, जिससे कृषि उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें