दुमका : पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने दिये अपने बयान में कहा है कि वह बुधवार यानी 6 सितंबर की शाम करीब 5.30 बजे अपने दोस्त के साथ बाइक से दिग्घी यूनिवर्सिटी रोड घूमने के निकली थी. वापस आते समय दिग्घी जाने वाली सड़क पर शाम करीब सात बजे शौच करने के लिए रुके थे. इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद चार-पांच लड़के उसके पास पहुंच गये और उन दोनों से पूछने लगे कि तुम लोग यहां क्या कर रहे हो ? पुलिस में पीड़िता की ओर से दर्ज बयान के अनुसार,
उन चार-पांच लड़कों ने पीड़िता और उसके दोस्त पर गलत काम करने का आरोप लगाते हुए पैसे की मांग की. उन लड़कों ने पीड़िता और उसके दोस्त से चार हजार रुपये और पीड़िता के मोबाइल की मांग करने लगे. ऐसा नहीं करने पर वे सभी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिये. विरोध करने पर पीड़िता के दोस्त की पिटाई भी कर दी. पीड़िता ने पुलिस में दर्ज बयान में कहा है कि इसी दौरान वहां पर मौजूद कुछ अन्य लड़कों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया.
कुछ ही देर में प्लेजर स्कूटी से दो-तीन लड़के और वहां आ गये. उन लोगों ने बातचीत में यह कहा कि गांव से मांझी को बुलाते हैं. वहीं फैसला करेंगे कि इनका क्या करना है ? इसके कुछ देर बाद ही 10-12 और लड़के वहां आ गये. इनमें से कुछ पैदल थे और कुछ बाइक से आये थे. फिर इनमें से छह-सात लड़कों ने मिल कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.