Advertisement
24 घंटे रखा शव, फिर कहा ले जाओ यहां नहीं होगा पोस्टमार्टम
दुमका : सदर अस्पताल की व्यवस्था पर फिर से एक बार अंगुली उठ रही है. कल रामगढ़ प्रखंड के बुढ़ी झिलुवा गांव में जिस महिला का शव फंदे से झूलते हुए बरामद हुआ था, उसके शव का सदर अस्पताल में 24 घंटे रहने के बावजूद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. देर शाम तक परिजनों को […]
दुमका : सदर अस्पताल की व्यवस्था पर फिर से एक बार अंगुली उठ रही है. कल रामगढ़ प्रखंड के बुढ़ी झिलुवा गांव में जिस महिला का शव फंदे से झूलते हुए बरामद हुआ था, उसके शव का सदर अस्पताल में 24 घंटे रहने के बावजूद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. देर शाम तक परिजनों को केवल यही बताया गया कि शव अब दुमका में पोस्टमार्टम कराने की स्थिति में नहीं रह गया है. इससे पूर्व जिस डाॅक्टर को पोस्टमार्टम कराने का जिम्मा मिला था, उसने यही दलील देते हुए यहां पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया था. वहीं दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
देर शाम तक बेटी के शव को लेकर बैठे रहे पिता
मृतका नीता के पिता जयद्रथ मांझी ने बताया कि वह कल शाम में ही शव के साथ पहुंचे थे. अस्पताल के डाॅक्टरों ने तब पोस्टमार्टम नहीं कराया. कागजी प्रक्रिया में पांच बजे से उपर का समय हो गया. रात भर बेटी और दो नतिनी के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाने के बाद वे वहीं बैठे रहे. दिन भर भी बीत गया. अगर धनबाद में ही पोस्टमार्टम कराना था, तो कल ही ले जाया जाता. उन्होंने कहा कि अस्पताल के लोग संवेदनहीन हो गये हैं. इधर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप केशरी ने कहा कि दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम हो गया है. महिला के शव का पोस्टमार्टम करने से डाॅक्टर ने इंकार कर दिया था. कहा था कि शव गल गया है. ऐसे में पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया जाय. पुलिस शव लेकर धनबाद जायेगी और पोस्टमार्टम करायेगी.
पति सहित तीन पर हत्या का मामला दर्ज
महिला व उसकी दो मासूम बच्चियों की ससुरालवालों द्वारा हत्या के मामले में मृतका के पिता जयद्रथ मांझी के लिखित बयान पर पुलिस ने रामगढ़ थाना कांड संख्या 76/017 धारा 302/201/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मृतका के पति सुभाष कुंवर, ससुर श्रीपति कुंवर एवं सास प्रभा देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शव बरामदगी के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement