दुमका के युवक की असम में संदिग्ध अवस्था में मौत
दुमका : दुमका के एक युवक की असम के तिनसुकिया जिले के मारघेरिटा में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक आनंद कुमार (26) नार्थ इस्ट कोलफिल्ड्स में एकाउंट्स अधिकारी था. उसने अक्तूबर 2013 में ही योगदान दिया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार अप्रैल को जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तब उसके सहकर्मियों व वरीय अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ा. जहां के शव को शनिवार रात दुमका लाया गया. फिर भागलपुर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. आनंद दुमका मेन रोड के समीप स्थित राज होटल के बगल का रहने वाला था. जहां वह मृत पाया गया.
परिजनों ने की जांच की मांग
पिता कमलेश अग्रवाल व मां सरिता अग्रवाल ने आनंद के मौत की जांच करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि आनंद आत्महत्या नहीं कर सकता. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद छानबीन नहीं की गयी. उनके पहुंचने तक लाश का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया.