मंत्री लोइस ने कहा, स्मार्ट फाेन से महिलाएं ग्लोबल दुनिया से हमेशा जुड़ी रहेंगी
Advertisement
सखी मंडल के सदस्यों में बंटे स्मार्ट फोन
मंत्री लोइस ने कहा, स्मार्ट फाेन से महिलाएं ग्लोबल दुनिया से हमेशा जुड़ी रहेंगी दुमका : सखी मंडल के सदस्यों के बीच एक समारोह में स्मार्ट फोन का वितरण शनिवार को समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी द्वारा किया गया. अवसर पर उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति पूरे देश में आ चुकी है. इसलिए गांव […]
दुमका : सखी मंडल के सदस्यों के बीच एक समारोह में स्मार्ट फोन का वितरण शनिवार को समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी द्वारा किया गया. अवसर पर उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति पूरे देश में आ चुकी है. इसलिए गांव की महिलाओं को भी डिजिटल होना आवश्यक है. स्मार्ट फोन से सखी मंडल के एक-दूसरे सदस्य को संपर्क करने, हिसाब-किताब रखने और ग्लोबल दुनिया से जुड़े रहने का लाभ मिल पायेगा. उन्होंने कहा: महिलायें खुद को सशक्त व स्वावलंबी बनायें, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
कहा, अपने घर में शौचालय का प्रयोग करें तथा आसपास के लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें. जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि सखी मंडल की बहनों को अब आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. महिलायें अब पीछे मुड़कर कभी नहीं देखेंगी. वहीं नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित व डीडीसी शशि रंजन ने कहा कि स्मार्ट फोन का उपयोग उन्हें डिजिटल इंडिया के दौर में आगे ले जाने का माध्यम बनेगा. इससे पूर्व डीपीएम पंकज कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया गया तथा मंच का संचालन राहुल रंजन ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement