दो दिवसीय भादो महोत्सव. शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने किया उदघाटन, कहा
Advertisement
टूरिस्ट सर्किट से जोड़ मलूटी का हाेगा विकास
दो दिवसीय भादो महोत्सव. शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने किया उदघाटन, कहा पहले दिन फैशन शो ‘नारी और साड़ी’ का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल की बच्चियों ने प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया. मलूटी को वर्ल्ड हैरिटेज बनाने की भी मांग उठी. शिकारीपाड़ा : टेराकोटा कलाकृतियों व 108 मंदिरों के […]
पहले दिन फैशन शो ‘नारी और साड़ी’ का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल की बच्चियों ने प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया. मलूटी को वर्ल्ड हैरिटेज बनाने की भी मांग उठी.
शिकारीपाड़ा : टेराकोटा कलाकृतियों व 108 मंदिरों के लिए विख्यात मलुटी गांव में तीन दिवसीय भादो महोत्सव सोमवार को शुरू हो गया है. उद्घाटन मुख्य अतिथि शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने किया. श्री सोरेन ने कहा कि 108 मंदिरों का गांव मलुटी विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है. यह गांव पुरातात्विक तथा धार्मिक महत्वों का गांव है. इसे जल्द ही टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने प्रशासन को भादो महोत्सव को मेले की शक्ल दिये जाने पर भी जोर दिया. उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि आने वाले समय में यह महोत्सव और भी भव्य होगा और बड़ा होगा. टेराकोटा की मंदिरें बहुत ही अलग और आकर्षक है.
टूरिस्ट सर्किट से यह जुड़ेगा, तो इसके विकास की गति ही सिर्फ तेज नहीं होगी, बल्कि वर्ल्ड हैरिटेज के तौर पर इसे पहचान दिलाने की कोशिश को मुकाम मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस पर्यटन स्थल पर कार्य कराये जा रहे हैं और सरकार गंभीरता दिखा रही है, उसके अनुरुप मलुटी एक बेहतर पर्यटन के रूप में अपनी पहचान रखेगा. पहले दिन भादो महोत्सव में छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. इस अवसर पर महिलाओं के लिए फैशन शो ‘नारी और साड़ी’ का आयोजन किया गया. पहले दिन अच्छी-खासी संख्या में लोग पहुंचे और मंदिरों का अवलोकन किया. उद्घाटन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम कुमार मंडल, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राशिद अख्तर, बीडीओ अरबिंद कुमार, सीओ अजफर हसनैन, गोपालदास मुखर्जी, गौतम चटर्जी व बबलू चटर्जी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement