दुमका कोर्ट : जिले के दिवंगत अधिवक्ता कृष्णचंद्र मसात के आश्रित को झारखंड बार काउंसिल ऑफ रांची वेलफेयर ट्रस्टी कमेटी द्वारा नये प्रावधान के तहत चार लाख साठ हजार रुपये का चेक दिया जायेगा.
दुमका में पहली बार एक बड़ी सहायता राशि किसी अधिवक्ता के आश्रित को मिल रही है. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर झा ने बताया कि अधिवक्ता कल्याण कोष से मृत्यु सहायता राशि के रुप में 20 हजार रुपये श्री मसात के आश्रितों को पूर्व में दिया जा चुका है.