धरोहर बचाने को लेकर ग्रामीणों ने उठाया कदम
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड सहारा से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक पांडवेश्वरनाथ पहाड़ को पत्थर माफियाओं की नजर लग गयी है. पहाड़ को बचाने के लिए समाज जागृति केंद्र बागझोप के बैनर तले ग्रामीणों ने संकल्प लिया.
ग्रामीणों ने गुरुवार को एकजुट होकर पहाड़ तोड़ने वाले दर्जनों पत्थर माफियाओं को खदेड़ा. रामपुर टोला गांव सकरी के ग्राम प्रधान नेहरू लाल टुडू, पंचायत समिति सदस्य सुशील टुडू एवं ग्रामीणों ने एकजुट होकर पत्थर माफिया व पेड़ काटने वाले लोगों को भगाया. समाज जागृति केंद्र के पांडव कापरी ने बताया कि पांडवेश्वरनाथ पहाड़ की प्राकृतिक छटा को कुछ लोगों द्वारा नष्ट किया जा रहा है. ऐतिहासिक धरोहर को बचा कर रखना ग्रामीणों का नैतिक दायित्व बनता है.
पहाड़ को बचाने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कई बार गुहार भी लगाया है. झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इस पहाड़ को विकसित करने के लिए चिह्न्ति भी किया गया है. पांडवेश्वरनाथ पहाड़ को बचाने के लिए ग्रामीणों ने रक्षा दल का भी गठन किया है.