रामगढ़ : आग से बुरी तरह से झुलसी रामगढ़ थाना क्षेत्र के ककनी गांव की 46 वर्षीय महिला की मौत शनिवार की देर रात सदर अस्पताल में हो गयी़ बिटिया हेंब्रम शनिवार की रात अपने घर में खाना बना रही थी़.
इस दौरान ढिबरी से उसके कपड़े में आग पकड़ गयी़ जिससे वही बुरी तरह से जल गयी. पड़ोसियों ने रात में ही सदर अस्पताल दुमका में भरती कराया जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. महिला के परिजनों के अनुसार मृतका मिरगी की मरीज थीं़ पूर्व में भी मिरगी के दौरे के कारण वह दो बार आग से घायल हो चुकी थीं.