पहल प्लस टू जिला स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन, अतिथियों ने स्कूल परिसर में किया पौधारोपण
Advertisement
दुमका को हरा भरा बनाने के लिये सभी से पांच पौधे लगाने का आह्वान
पहल प्लस टू जिला स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन, अतिथियों ने स्कूल परिसर में किया पौधारोपण दुमका : वन प्रमंडल व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा शनिवार को प्लस टू जिला स्कूल में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज […]
दुमका : वन प्रमंडल व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा शनिवार को प्लस टू जिला स्कूल में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी, विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, आरसीसीएफ सत्यजीत सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार के अलावा वेद प्रकाश कम्बोज, सीताराम चौधरी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर किया.
मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने कहा कि उपराजधानी को हरा भरा बनाने के लिए सभी से उन्होंने पांच-पांच पौधे लगाने का आह्वान किया. कहा कि विद्यालय, सड़कों के किनारे व शहर के इलाकों में पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन में सबों को भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. आरसीसीएफ सत्यजीत सिंह ने कहा कि झारखंड पहाड़ी इलाकों है. इसलिए सूखे की समस्या से निबटने के लिए बेहतर जल व्यवस्था हेतु वनों को सुरक्षित रखते हुए बंजर भूमि में पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है. डीएफओ अभिषेक कुमार ने कहा कि मनुष्य को आने वाला पीढ़ी की सुरक्षा कवच के रूप में वन महोत्सव की नितांत आवश्यकता है. नप अध्यक्ष ने अपील की कि पेड़-पौधे लगाकर जल संरक्षण में मदद करें. डीइओ धर्मदेव राय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सबको सजग रहने पर बल दिया. प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के प्रदूषण भरे वातावरण को नियंत्रित करने एवं स्वच्छ व शुद्ध वातावरण के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए. अवसर पर निबंध, चित्रांकन, भाषण आदि में विजयी छात्रों को मंत्री डाॅ लोइस मरांडी द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होने वाले प्रथम स्थान में हर्ष कुमार, द्वितीय परमांनद मंडल, तृतीय योगेश कुमार झा शामिल थे. मौके पर शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार दुबे, रघुनंदन मंडल, दिलीप कुमार झा, नीलांबर कुमार साहा, वनमाली यादव, महेंद्र राजहंस, ब्रजकिशोर झा, एलियन हांसदा, मारग्रेट हासंदा, स्नेहलता मरांडी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement