मौसम. बारिश ने खोली नप की व्यवस्था की पोल, कई घरों में घुसा बारिश का पानी
Advertisement
जलजमाव से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम
मौसम. बारिश ने खोली नप की व्यवस्था की पोल, कई घरों में घुसा बारिश का पानी सोमवार को मूसलधार बारिश होने पर वार्ड नंबर चार में भयानक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अधिकांश घरों में बारिश का पानी घुस गया. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा दुमका : बरसात में […]
सोमवार को मूसलधार बारिश होने पर वार्ड नंबर चार में भयानक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अधिकांश घरों में बारिश का पानी घुस गया. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
दुमका : बरसात में पुल निर्माण कार्य होने से भी यहां स्थिति भयावह रही. खुद वार्ड पार्षद महेश राम चंद्रवंशी के घर भी जलमग्न हो गया. पार्षद के नेतृत्व में मुहल्लेवासियों ने रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. बारिश का पानी सड़क में आने से सैकड़ों छात्र अपने पढ़ाई के लिए न तो कॉलेज जा सके और न ही शैक्षिक संस्थान. जानकारी मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार पहुंचे. मुहल्ले के आकाश कुमार, आशीष कुमार, सृष्टि सिंह एवं शिवम कुमार ने बताया कि लाखों की लागत से वार्ड में पुल का निर्माण कराया जा रहा है.
जो अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. कहा कि दूषित जल के निकासी के लिए पुलिया की चौड़ाई व गहराई कम होने के कारण नाली व बारिश का सारा पानी मुहल्ले के सभी घरों में घुसने लगा था. लोगों ने कहा कि इस परेशानी से सबक लेने और व्यवस्था की खमियों को दूर करने की जरूरत है.
कहते हैं वार्ड पार्षद
विभाग के उदासीन रवैये के कारण आज सभी मुहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगरपालिका सफाई के नाम पर सिर्फ लूट मचाये हुए है. वार्ड में चल रहे पुल निर्माण कार्य में गुणवत्ता व विभाग के निर्देशों को ताक पर रखकर संवेदक अपने मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करा रहे है. जिस वजह से आज सभी लोग त्रस्त हैं.
महेश राम चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर 4
नप अध्यक्ष ने कहा
वार्ड में सफाई की पूरी जिम्मेवारी वार्ड पार्षद की होती है. उन्हीं की अनुशंसा पर सफाई कर्मियों को नगर परिषद से मानदेय दिया जाता है. पार्षद महेश राम चंद्रवंशी के पूरे कार्यकाल में नगर परिषद द्वारा कुल एक करोड़ 31 लाख 85 हजार रुपये विकास मद में खर्च किया गया. पार्षद चाहते तो इस राशि का उपयोग कर मुख्य नाली का निर्माण करा सकते थे. जबकि राशि का उपयोग ना कर दुरुपयोग किया गया.
अमिता रक्षित, नगर परिषद अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement