दुमका : दुमका के कुरुवा में साधना, योग व योग चिकित्सा का तीन दिवसीय समापन के मौके पर आचार्य तन्मया नन्द अवधूत ने कहा कि आत्म मोक्षार्थ जगत हिताय को ले देश विदेश में आनन्द मार्गी सेवा भावना से कार्यरत और प्रचार प्रसार में जुटे हैं1 विश्व के 182 देशों में आनन्द मार्ग के अनुयायी है1
शिक्षा के क्षेत्र में देश में दो हजार और विदेश में पांच हजार स्कूल,दो हजार अनाथ आश्रम और यूनओ से मान्यता प्राप्त मेडिकल सेवा भी किया जा रहा हैं1 उन्होंने बताया कि प्राउट अर्थात प्रगतिशील उपयोग तत्त्व के तहत जन सेवा किया जा रहा है1 इस सेमिनार में आचार्य चिरागतनन्द अवधूत के अलावा दुमका व बर्धमान डायसिस के 40 अवधूत व 30 अवधुतिका सहित सैकड़ों आनंदमार्गी तथा कार्यक्रम सहयोगी के रूप में रत्नेश शर्मा, डॉ पवन कुमार भंड़ारी, चन्दन कुमार, अभिजीत शर्मा, रोबिन शर्मा, प्रदीप पाल, शिशिर पाल व भोंडी लायक शामिल रहे.