21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार व पंचायत सेवक पर लगाया जुर्माना

गड़बड़झाला. स्टेट सोशल ऑडिट टीम ने जांच के बाद जनसुनवाई शिविर में भी जाना हाल 14 मजदूरों के नाम पर 7642 रुपये की हुई फर्जी निकासी रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड में स्टेट सोशल ऑडिट टीम द्वारा प्रखंड के छह पंचायतों में जांच कर शनिवार को जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छोटीरणबहियार पंचायत तथा […]

गड़बड़झाला. स्टेट सोशल ऑडिट टीम ने जांच के बाद जनसुनवाई शिविर में भी जाना हाल

14 मजदूरों के नाम पर 7642 रुपये की हुई फर्जी निकासी
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड में स्टेट सोशल ऑडिट टीम द्वारा प्रखंड के छह पंचायतों में जांच कर शनिवार को जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छोटीरणबहियार पंचायत तथा कारूडीह पंचायत में कई चौकाने वाले मामले सामने आये. छोटीरणबहियार पंचायत के डोभा निर्माण में 14 मजदूरों के नाम पर 7642 रुपये की फर्जी निकासी का मामला सामने आया. सोशल ऑडिट टीम के नंदकिशोर सिंह ने बताया मजदूरों से पूछने पर काम नहीं करने की बात सामने आयी है. इस मामले में पंचायत सेवक मृगेंद्र यादव व रोजगार सेवक के गोराई को 1000-1000 रुपये का अर्थ दंड लगाया तथा 7 दिनों के अंदर पंचायत के सरकारी खाते में पैसा जमा करने का निर्देश दिया.
14वीं वित्त आयोग में गिदबाना, खुदीमिरको, आलूवाड़ा गांव में स्नानागार निर्माण में 85 किलोग्राम ग्रिल फाटक लगाने के बजाय 25 केजी का फाटक लगाकर राशि गबन का मामला ग्रामीणों ने उठाया. इस पर जांच कराने का निर्णय लिया गया. वहीं 14वीं वित्त आयोग के योजना से छोटीरणबहियार गांव में चापाकल ठीक कराने में 13 वर्षीय बालक जुमीलाल किस्कू कार्य कराने के मामले को लेकर एजेंसी को दोषी ठहराया गया. कारूडीह पंचायत के कुल 74 मनरेगा योजना की जनसुनवाई में बिचौलिया ओर टीम लीडर सुनील यादव के बीच रिपोर्ट को लेकर जमकर तू तू मैं-मै हुई. टीम ने 74 योजनाओं में कही भी योजना बोर्ड नहीं होने का मामले में उपस्थित बीपीओ से जवाब पूछा गया तो बीपीओ गौरव कुमार कुछ नहीं बोल पाये. वितीय वर्ष 2015-16 में मिस्त्री मुर्मू का सिंचाई कूप में 49200 रुपये फर्जी निकासी का मामला सामने आया. टीम लीडर सुनील यादव ने बताया कि योजना संख्या13/2015/16 के सिंचाई कूप में खर्च कि गयी राशि 49200 रुपये संचिका, बिल वाउचर, एमआइएस से नहीं मिलता है. मामले को लेकर जांच के लिए मामला जिला भेजने का निर्णय लिया गया. पिपरा गांव के राम राय के जमीन पर पहाड़ के नाला मे डोभा बनाकर गड़बड़ी का मामला भी उठाया गया. बबीता देवी. हदयलाल मंडल का डोभा निर्माण में घोर अनियमितता पायी गयी.
स्नानागार में 85 किलोग्राम के बजाय 25 केजी का लगा दिया फाटक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें