जरमुंडी थाना के बदरामपुर-कटिम्बा गांव के समीप हुई घटना
बासुकिनाथ : जरमुंडी में एक महिला श्रद्धालु समेत दो लोगों की अलग-अलग हादसे में मौत हो गयी. पहली घटना जरमुंडी थानान्तर्गत बदरामपुर-कटिम्बा गांव के समीप हुई, जहां बालू लदे ट्रैक्टर से गिर कर एक मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर की पहचान नहीं हो पायी है. घटना के बाद चालक व अन्य मजदूर ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया.
ट्रैक्टर काफी तेज गति में जा रही थी. उसमें बालू ओवर लोड था. बालू के ऊपर मजदूर बैठा था. हिचकोला खाकर मजदूर नीचे गिरा और ट्रैक्टर ट्रॉली के चक्के के नीचे आ गया. मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस दुघर्टना स्थल पर पहुंची. ट्रैक्टर को जब्त किया तथा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.