कालाजार उन्मूलन को लेकर उपनिदेशक ने की समीक्षा
Advertisement
जिले में कालाजार उन्मूलन का 88 फीसद छिड़काव पूरा
कालाजार उन्मूलन को लेकर उपनिदेशक ने की समीक्षा दुमका : दुमका जिले को 15 अगस्त के डेडलाइन तक कालाजार उन्मूलन जिला बनाने के लक्ष्य को ससमय पूरा कराने के लिए कालाजार उन्मूलन अभियान झारखंड के उपनिदेशक सह नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में अभियान की समीक्षा की. उन्होंने तमाम […]
दुमका : दुमका जिले को 15 अगस्त के डेडलाइन तक कालाजार उन्मूलन जिला बनाने के लक्ष्य को ससमय पूरा कराने के लिए कालाजार उन्मूलन अभियान झारखंड के उपनिदेशक सह नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में अभियान की समीक्षा की. उन्होंने तमाम अधिकारियों से कहा कि वे अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़े. किसी भी स्तर पर कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सामूहिक कहा कि अभियान सामूहिक प्रयास से ही सफल होगा. इस दौरान उन्होंने आने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली और इसे दूर करने का निर्देश दिया.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा, सहायक मलेरिया पदाधिकारी पीपी मिश्र, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, केयर के प्रतिनिधि, सभी प्रखंडों के मैनेजर एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. समीक्षा बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दुमका जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए तयशुदा लक्ष्य का अब तक 88 फीसद छिड़काव हो चुका है. तीन दर्जन टीमें छिड़काव कार्य में लगी है. दुमका जिले के काठीकुंड-गोपीकांदर प्रखंड कालाजार से प्रभावित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement