क्राइम. बंद कोयला खदान से शव बरामद
Advertisement
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, जांच शुरू
क्राइम. बंद कोयला खदान से शव बरामद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक की शिनाख्त चिरापाथर निवासी श्रवण राय के रूप में की गयी है शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा में कोयला खदान से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. उसकी हत्या प्रेम […]
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक की शिनाख्त चिरापाथर निवासी श्रवण राय के रूप में की गयी है
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा में कोयला खदान से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त चिरापाथर निवासी श्रवण राय के रूप में की गयी है. श्रवण के बड़े भाई रामेश्वर राय ने मामले में एक हाइवा चालक नजरुल अंसारी सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. रामेश्वर राय के मुताबिक बेनागडिया की युवती प्रीति सिंह के साथ श्रवण राय का पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इसी बीच छह माह पूर्व प्रीति सिंह का एक हाइवा चालक मधुबन काठीकुंड के नजरुल अंसारी के साथ भी प्रेम संबंध हो गया. कथित रूप से दोनों ने शादी कर ली थी. तीन माह पूर्व नजरुल अंसारी प्रीति सिंह को अपने घर मधुबन ले गया था. जहां नजरुल अंसारी के बीबी-बच्चों से झगड़ा होने पर प्रीति भाग कर बेनागड़िया आ गयी. नौ जून के शाम को नजरुल अंसारी ने फोन से श्रवण राय को बुलाया. बाइक से श्रवण सरसडंगाल की ओर गया था. पर रात को वापस नही लौटा. आस पास खोजबीन की गयी, पर पता नहीं चला. प्रीति ने बताया कि नजरुल अंसारी अपने दो साथियों के साथ मिलकर श्रवण और उसके साथ मारपीट की. मरा समझकर दोनों को शुक्रवार रात को बादलपाड़ा के पुराने कोयला खदान में फेंक दिया. सुबह किसी तरह खदान से निकल कर वह बेनागड़िया जा पहुंची. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी के नेतृत्व मे पुलिस बादलपाड़ा पहुंची तथा उक्त पुराने व बंद पड़े अवैध कोयला खदान से शव को बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement