23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने खैरबनी में किया जनसंपर्क

प्रवास कार्यक्रम के तहत आसनबनी में हुई बैठक काठीकुंड/रानीश्वर : भाजपा की काठीकुंड इकाई ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनसंपर्क व प्रवास कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष निवास मंडल, कार्यक्रम प्रभारी गौरवकांत के नेतृत्व में प्रखंड के खैरबनी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिलते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा नए सदस्यों […]

प्रवास कार्यक्रम के तहत आसनबनी में हुई बैठक

काठीकुंड/रानीश्वर : भाजपा की काठीकुंड इकाई ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनसंपर्क व प्रवास कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष निवास मंडल, कार्यक्रम प्रभारी गौरवकांत के नेतृत्व में प्रखंड के खैरबनी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिलते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा नए सदस्यों को जोड़ा. जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि रघुवर सरकार के कार्य से ग्रामीण बहुत खुश हैं. झारखंड अलग होने बाद भी खैरबनी गांव में पक्की सड़क नहीं बनी थी, लेकिन रघुवर सरकार में यह सड़क बनीं. गौरवकांत ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में विकास की किरण तेजी से पहुंच रही है. शहर के अनुरूप गांवों का विकास हो रहा है. मौके पर मदन गुप्ता, बबलू मंडल, लालचंद पाल, जगदीश सिंह, प्रदीप सिंह, मंटु भंडारी आदि मौजूद थे.
वहीं रानीश्वर प्रतिनििध के अनुसार. भाजपा का प्रवास कार्यक्रम के तहत रविवार को रानीश्वर प्रखंड के उत्तर भाग की बैठक मंडल अध्यक्ष बबलू दत्त की अध्यक्षता में आसनबनी मॉडल स्कूल में हुई. बैठक में जिला प्रभारी के रूप में जवाहर मिश्रा व दिनेश सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को गांवों में प्रवास कर ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार के विकास व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया. भ्रष्टाचार दूर करने के लिए ग्रामीणों को किसी भी कार्य के लिए रिश्वत नहीं देने की बात कार्यकर्त्ताओं को कहने का निर्देश दिया गया. ग्रामीणों के बीच यह प्रचार करने को कहा गया कि सरकारी कार्य बिना रिश्वत के ही होता है. जरूरतमंदों को सरकारी लाभ मिले इसके लिए पार्टी कार्यकर्त्ताओं को तत्पर रहने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें