कतरास : बाघमारा अनुमंडल पुलिस लॉकडाउन में काफी सख्त दिख रही है. बेवजह सड़क पर घूमते लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. मटरगश्ती करने वालों से कोई समझौता नहीं कर रही. उन्हें उनकी भाषा में समझाकर भगा दे रही है. वहीं बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी प्रतिदिन उड़ रही है. पचगढ़ी बाजार सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते लोग तनिक भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रहे. जब पुलिस पहुंचती है, तो लोग ठीक हो जाते हैं. इधर समाजसेवी प्रदीप पांडेय, परवेज इकबाल, मासूम खान ने जिला प्रशासन से पचगढ़ी सब्जी मंडी को सूर्य मंदिर परिसर में स्थानांतरित करने की मांग की है.
समाजसेवियों व संगठनों ने कराया भोजनफोटो5के-जीएम ने खाना वितरण कियागोविंदपुर पमहाप्रबंधक खाना बांटते 5-के डीसीकेएस भोजन सामग्री वितरणभोजन सामग्री बांटते 5k-गरीब मज़दूरों को मिला राशनदिहाड़ी मजदूरों को खाद्य सामग्री बांटते5-के पाठशाला राशन पाठशाला के ओर से राशन वितरण करते कतरास. गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक आरबी कुमार ने रविवार को कतरासगढ़ स्टेशन व कोरीडीह में सैकड़ों गरीबों के बीच खाना का पैकेट वितरित किया. मिठाई भी खिलायी. मौके पर ह्यूमन हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश जायसवाल, कोऑर्डिनेटर आशीष साव, विकास गुप्ता, नवीन गुप्ता, राकेश साव, नवदीप खंडेलवाल, राजीव रंजन त्रिवेदी, राजीव रंजन घोष, साधन तिवारी नरेश सिंह, राजीव रंजन त्रिवेदी, नरेश सिंह, कालीचरण भुईयां, अनुज दास, राजकुमार रजक, रितेश दुबे, शंकर गुप्ता, सुरेश शर्मा, सुशीला मिश्रा, अनिल कुमार आदि थे.
धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भामसं) बीसीसीएल कतरास क्षेत्र ने रविवार को दो सौ से अधिक पैकेट सामान व खाद्य सामग्री अंगारपथरा, रामकनाली कोलियरी, आदर्श कॉलोनी, कोड़िया पट्टी, कतरास चैतुडीह में जाकर जरूरतमंदों के बीच बांटा. मौके पर रामकनाली थाना प्रभारी जुबैल गुड़िया, अवर निरीक्षक विकास कुमार, एलपी महतो, भौमिक महतो, राजू सिंह, रामजीत महतो, विजय कुमार, सुनील कुमार, राजेश मंडल, प्रेमानंद राम, महेंद्र स्वर्णकार आदि मौजूद थे. सामाजिक कार्यकर्ता अलखदेव चौहान ने 40 असंगठित व दिहाड़ी मजदूरों के बीच जोगीडीह शिव मंदिर के पास एक सप्ताह का राशन वितरण किया. मौके पर धनंजय चौहान, युगेश चौहान, सुरेश चौहान, जीतू कुमार, सुजीत कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, विष्णु चौहान आदि मौजूद थे. पाठशाला विद्यालय की ओर से रविवार को खेलान धौड़ा, सोनारडीह और भागाबस्ती में राशन वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय के संस्थापक और बीसीसीएल अधिकारी देव कुमार वर्मा,नीलकंठ महतो, अभिषेक सिंह और सुंदरी देवी मौजूद थे. आर्थिक मदद नेहल ठक्कर से मिली.
मौके पर राजीव माजी, देबू माजी, मोहन माजी, पितिश माजी, देवजीत माजी, अमित माजी, किरण रजवार, अनिल बाउरी, राजेश कर्मकार आदि सक्रिय थे.उपप्रमुख ने किया दीया का वितरण फोटो5के- दीया वितरणबरोरा. प्रखंड उपप्रमुख ममता सिंह ने मुराईडीह श्रमिक कॉलोनी में रविवार को 7000 दीपक का वितरण किया. मौके पर सरिता देवी, वीणा झा, नीता देवी, रुक्मिणी देवी, रेखा देवी, संजू देवी, मंजू देवी, प्रमिला देवी, ममता देवी, रीता देवी, आशा देवी, शोभा देवी, किरण देवी, नवीन सिंह, संजय कुमार, प्रदीप पोलाय, राजू शर्मा आदि मौजूद थे.