धनबाद: गरमी का मौसम और चुनाव ने खादी की मांग बढ़ा दी है. ऐसे भी नेताजी और खादी का पुराना रिश्ता है. इस रिश्ते को कैश करने के लिए खादी भंडार भी तैयार है. वह इन दिनों 20 प्रतिशत की विशेष छूट दे रहा है. खादी भंडार के अलावा चौक-चौराहों पर भी खादी का बाजार सज गया है.
नेताजी के लिए खास तौर पर मसलीन खादी मंगायी गयी है. साधारण खादी से इसकी कीमत आठ से दस गुणा अधिक है. फिलवक्त बाजार में मोदी स्टाइल गेरुआ हाफ कट कुरता व नेहरू जैकेट की खूब डिमांड है. सादा-रंगीन के साथ बंडी, रेडिमेड खादी शर्ट भी युवा नेता पसंद कर रहे हैं.
दो करोड़ का कारोबार : धनबाद में खादी भंडार के 13 सेंटर है. इसके अलावा चौक-चौराहों पर भी खादी के बाजार सजते हैं. गरमी शुरू होते ही खादी की बिक्री को पंख लग जाता है. चुनावी माहौल के कारण इसकी डिमांड बढ़ गयी है. साधारण खादी कुरता में जहां पांच सौ रुपया लग रहे हैं, वही मसलीन खादी कुरता व पायजामा में पांच हजार. हालांकि पहले की अपेक्षा खादी में भी काफी सुधार है. पहले खादी मोटा सूता की आती थी. लेकिन आज चरखा की क्वालिटी में सुधार कर महीन धागा की खादी बाजार में लायी गयी है.