27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के 1723 विद्यार्थी मैट्रिक में हुए पास

धनबाद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2017 के परिणाम में संशोधन करने के बाद जिले के परिणाम में भी बड़ा अंतर आया है. पूर्व में जारी परिणाम के अनुसार जिले के करीब 56.42 प्रतिशत यानी 1723 विद्यार्थी ही परीक्षा में सफल रहे थे. जबकि वर्तमान में संशोधित परिणाम जारी होने के बाद सफल […]

धनबाद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2017 के परिणाम में संशोधन करने के बाद जिले के परिणाम में भी बड़ा अंतर आया है. पूर्व में जारी परिणाम के अनुसार जिले के करीब 56.42 प्रतिशत यानी 1723 विद्यार्थी ही परीक्षा में सफल रहे थे. जबकि वर्तमान में संशोधित परिणाम जारी होने के बाद सफल बच्चों का परिणाम प्रतिशत 63.72 तक पहुंच गया है. इस तरह जिले के परिणाम में 7.3 प्रतिशत तक की बढ़त हो गयी है. हालांकि पूरे राज्य में जिला अब 12वें से खिसक कर 14वें पायदान पर पहुंच गया है. परिणाम के संशोधन की सूचना मिलते ही कोई मोबाइल तो कोई साइबर कैफे में अपने परिणाम को देखने में जुट गया.

अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों ने जैसे ही खुद को परीक्षा में उत्तीर्ण पाया, उनके चेहरों पर मुस्कान लौट गयी. काउंसिल के परिणाम में गड़बड़ी के बाद से परीक्षार्थी मायूस हो गये थे. संशोधित परिणामों को स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी खंगाला और अधिकांश स्कूलों में कई बच्चे जो फेल हो गये थे, संशोधन के बाद पास हो गये हैं. इधर डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने भी संशोधित परिणाम के बाद फिर से परिणामों की नये सिरे से समीक्षा का निर्देश दिया है. धनबाद की तरह ही बोकारो जिले में अब संशोधन के बाद परिणाम प्रतिशत 69.40 एवं गिरिडीह जिले का परिणाम प्रतिशत 71.22 हो गया है. राज्य में अब बोकारो का पायदान नौवां एवं गिरिडीह का आठवां हो गया है.

शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, टुंडू की शिक्षिका माधुरी कुमारी की प्रतिनियुक्ति केबीआर उच्च विद्यालय, महुदा में की गयी थी. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए मूल विद्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है. योगदान के बाद उन्हें उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डांगेपाड़ा में अगले आदेश तक के लिए शैक्षणिक कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
इस तरह फर्क आया परिणामों में
झरिया गुजराती हिंदी हाई स्कूल, झरिया में करीब 70 बच्चे किसी एक विषय हिंदी, अंगरेजी या संस्कृत में फेल हो गये थे. इनमें करीब 45 बच्चे संशोधित परिणाम में पास हो गये हैं. स्कूल में पहले 61 प्रतिशत बच्चे ही पास थे, जो अब 81.19 प्रतिशत पर पहुंच गया है. स्वतंत्र भारत उच्च विद्यालय, भागा में 22 बच्चे केवल अंगरेजी विषय में फेल थे और अब सभी पास कर गये हैं. स्कूल का छात्र रवि कुमार रवानी को पहले 274 अंक मिले थे और अब उसका अंक 310 हो गया है. इसी तरह शेखर कुमार राम को पहले पहले 278 अंक मिले थे और अब सुधार के बाद उसका अंक 304 हो गया है. इसी तरह बीटीएम उच्च विद्यालय मालकेरा में नौ बच्चे अंगरेजी में फेल थे, जो सभी पास कर गये हैं.
परिणामों में अब भी सुधार की गुंजाइश
मैट्रिक परीक्षा 2017 परिणाम में संशोधन के बाद भी सुधार की गुंजाइश है. बिशप रॉकी हाई स्कूल, गोमो में एक छात्रा को हिंदी में 25 अंक, अंगरेजी में 36 व संस्कृत में 45 अंक हैं और बाकी सभी विषयों में भी छात्रा उत्तीर्ण है. जबकि परिणाम में छात्रा अभी भी फेल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें