बैठक में उपायुक्त ए दोड्डे के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी धनबाद, हजारीबाग व गिरिडीह के अलावा एनएचएआइ की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार उपस्थित थे. इस दौरान सचिव ने राजगंज-महुदा सड़क की फोरलेनिंग के लिए भू-अधिग्रहण की जानकारी ली. यहां भू-अधिग्रहण की बेहद धीमी रफ्तार पर धनबाद के भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर से जानकारी ली. इस पर श्री अनवर ने काम जल्द पूरा कर लेने की बात कही. सचिव ने एक माह की मोहलत दी.
इसके बाद बरवाअड्डा से चोरदाहा तक बनने वाली सिक्स लेनिंग की जानकारी ली. यहां भी भू-अधिग्रहण को लेकर कई जगह काम शुरू हो नहीं हो पा रहा है. हजारीबाग व गिरिडीह के भू-अर्जन पदाधिकारियों से सचिव ने जानकारी ली और जल्द काम निबटाने का निर्देश दिया. इस दौरान गोविंदपुर से कोलकाता के लिए सिक्स लेनिंग में भी भू-अर्जन की बात उठी. बता दें कि बरवाअड्डा से लेकर चोरदाहा (औरंगाबाद) तक सिक्स लेनिंग सड़क बनानी है. लेकिन भू अर्जन की प्रक्रिया में काफी देर हो रही है. केंद्र सरकार ने जल्द राज्यों को जमीन संबंधी मामला निबटाने की बात कही है.