धनबाद : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) व रिअल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट (रेरा) पर बुधवार को यूनियन क्लब में क्रेडाई की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. कोलकाता की सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा जीएसटी से संबंधित एक-एक बिंदुओं पर जानकारी दी गयी. कार्यशाला में लेबर सेस, संपत्ति के निबंधन पर भूमि के मूल्य पर अतिरिक्त शुल्क लेने तथा एलआइसी हाउसिंग फाइनांस कंपनी द्वारा की जा रही गड़बड़ी की शिकायत पर चर्चा की गयी.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासीय भवन निर्माण व उससे जुड़े ग्राहकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, मनोज मोदी, रवि बुंदेला, अमिश कुमार, मृदुल राय, संतोष सिंह, सुनील मंडल, सुशांत सिंह आदि उपस्थित थे.