लाभुकों को नहीं मिला राशन, मशीन ने दिखाया उठाव
Advertisement
पीडीएस दुकान पर किया हंगामा
लाभुकों को नहीं मिला राशन, मशीन ने दिखाया उठाव कतरास : धर्माबांध बस्ती के अकलू राम महतो के पीडीएस दुकान में मशीन की गड़बड़ी से लाभुकों को एक माह का राशन को दो माह का दिखाये जाने पर रविवार को हंगामा खड़ा हो गया. दर्जनों कार्डधारी व कई वार्ड सदस्य पहुंचे. वार्ड सदस्यों का कहना […]
कतरास : धर्माबांध बस्ती के अकलू राम महतो के पीडीएस दुकान में मशीन की गड़बड़ी से लाभुकों को एक माह का राशन को दो माह का दिखाये जाने पर रविवार को हंगामा खड़ा हो गया. दर्जनों कार्डधारी व कई वार्ड सदस्य पहुंचे. वार्ड सदस्यों का कहना था कि जब एक माह का ही राशन लाभुकों ने लिया है, तो उसे दूसरे माह में कैसे दिखा जा सकता है. वहीं पीडीएस दुकानदार का कहना था कि मशीन की गड़बड़ी है. इसमें उसकी गलती नहीं है. दुकानदार ने एमओ को मामले की जानकारी दी.
ऐसे हुआ मामला उजागर : लाभुक बसंती देवी, गायत्री देवी, उनीबाला देवी, सुशांत दे आदि मई माह का राशन लेने पहुंची. जैसे ही मशीन में अंगूठा लगाया, मशीन ने राशन उठाव की जानकारी दी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. सूचना पाकर प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, वार्ड सदस्य राजकुमार हाड़ी, भूषण महतो, महानंद रवानी, महेश कर्मकार, नारायण दास आदि पहुंचे और जांच की मांग की.
क्या कहते हैं एमओ : एमओ रविशंकर वर्मा ने बताया कि यह टेक्निकल मामला है. लाभुक कहीं से ऑन लाइन राशन का उठाव कर लिये होंगे. मशीन में गड़बड़ी नहीं है. फिर भी इंजीनियर से मशीन की जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement