23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ एडवांस्ड आज, रिजल्ट 11 जून को

आइआइटी आइएसएम में दो केंद्र. पहली पाली सुबह नौ, दूसरी अपराह्न दो बजे से ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) एडवांस 2017 की परीक्षा रविवार को होगी़ पहला पेपर सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक है़ धनबाद : आइआइटी आइएसएम, धनबाद में दो परीक्षा केंद्रों […]

आइआइटी आइएसएम में दो केंद्र. पहली पाली सुबह नौ, दूसरी अपराह्न दो बजे से

ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) एडवांस 2017
की परीक्षा रविवार को होगी़ पहला पेपर सुबह नौ बजे से
12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक है़
धनबाद : आइआइटी आइएसएम, धनबाद में दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. पहली पाली में पेपर एक एवं दूसरी पाली में पेपर दो की परीक्षा होगी.
परीक्षा के बाद 31 मई से तीन जून तक ओआरएस एवं स्कैंड रिस्पांस को ऑनलाइन डिस्प्ले किया जायेगा. वहीं आंसर की चार जून को ऑनलाइन डिस्प्ले किया जायेगा. इसके बाद छह जून तक इस पर कमेंट एवं फीडबैक दिये जा सकेंगे. जेइइ एडवांस का परिणाम 11 जून को सुबह दस बजे तक जारी हो सकता है. 11-12 जून तक आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. यह परीक्षा 14 जून को
सुबह नौ से बारह बजे तक होगी.
परीक्षा का परिणाम 18 जून को जारी होगा. इसके बाद 19 जून से 18
जुलाई तक सीट एलॉटमेंट की
संभावना है. सनद हो कि जेइइ मेन की ऑफलाइन परीक्षा दो अप्रैल को हुई थी, जिसका परिणाम 27 अप्रैल को जारी हुआ था.
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है गाइडलाइन का पालन करना
समय पर पहुंचें परीक्षार्थी
आइआइटी आइएसएम, धनबाद के न्यू लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पहली पाली सुबह नौ एवं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थी कोशिश करें कि परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही पहुंच जायें. ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थी घर से समय पर निकलें. परीक्षार्थी नर्वस बिल्कुल न हों, बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें.
जेइइ एडवांस के लिए संस्थान में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में 750-800 के बीच परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
एमके सिंह, रजिस्ट्रार, आइआइटी आइएसएम, धनबाद
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा में अगर किसी प्रश्न का जवाब नहीं जानते हों तो घबरायें नहीं. प्रश्न को ध्यान से पढ़ें. प्रश्न को समझकर उत्तर लिखना शुरू करें.
कोई भी उत्तर अनुमान के आधार पर न दें. गलत उत्तर के लिए अंक काटे जाने का प्रावधान है. अत: जिन प्रश्नों के उत्तर आप नहीं जानते हैं या जिन प्रश्नों के उत्तर में आपको संदेह हो, उन्हें छोड़ दें.
गणित में प्रश्न को हल करने कि लिए ज्यादा समय लगाना पड़ता है, अत: कुछ समय रसायन शास्त्र से बचाना चाहिए. अगर 20 से 25 मिनट भी समय निकल जाये तो आठ से 10 प्रश्न ज्यादा हल हो जायेगा. पांच मिनट रीविजन के लिए जरूर निकालें.
ये भी ना भूलें
ये साथ में लायें : उम्मीदवारों को केवल प्रवेशपत्र, ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन, पेंसिल, इरेजर और फोटो पहचानपत्र की मूल कॉपी (आधार कार्ड, स्कूल-कॉलेज आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट व पेन कार्ड) में से कोई एक लाना है.
ये चीजें साथ न लायें : माेबाइल फोन, ब्लू टूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेपर, हेल्थ बैंड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, किसी तरह का प्रिंटेड, सादा या हाथ से लिखा हुआ पेपर, लॉग टेबल, स्केल, ज्योमेट्री बुक व पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, वॉलेट, हैंडबैग और गोगल्स आदि.
यह पहन कर नहीं आयें : वियर चार्म, वेल, अंगूठी, ब्रेसलेट, इयररिंग, नोज पीन, चेन, नेकलेस, पेंडेंट, बैच, ब्रूच, हेयर पिन, हेयर बैंड, पूरी बांह के कपड़े जिसमें बड़े बटन लगे हों. केवल चप्पल और सेंडल पहन कर आना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें