उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसपी मनोज रतन चोथे, विशिष्ट अतिथि डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य डॉ केसी श्रीवास्तव एवं नारायणा आइआइटी एकेडमी, धनबाद के निदेशक रोहित रंजन ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर श्री चौथे ने कहा कि 12वीं पास आउट प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स जो नामांकन को लेकर भ्रम की स्थिति में रहते हैं, उनके लिए ऐसे आयोजन काफी लाभप्रद होते हैं. यहां ढेर सारे संस्थान एक छत के नीचे मौजूद रहते हैं. ऐसे में नामांकन की आड़ में जालसाजी नहीं हो पाती है.
Advertisement
कॉलेज टू कैंपस: देश भर से 40 से अधिक कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों ने लगाये स्टॉल, एजुकेशन फेयर ने दिखायी नामांकन की राह
धनबाद: कोई कोर्स की जानकारी ले रहा था तो कोई कॉलेज के कैंपस और प्लेसमेंट की. कोई फैकल्टी के बारे में जानना चाहता था तो कोई स्कॉलरशिप के बारे में. मौका था बैंक मोड़ स्थित होटल स्काइलार्क में कॉलेज टू कैंपस के 11वें एजुकेशन फेयर का. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसपी मनोज रतन चोथे, विशिष्ट अतिथि […]
धनबाद: कोई कोर्स की जानकारी ले रहा था तो कोई कॉलेज के कैंपस और प्लेसमेंट की. कोई फैकल्टी के बारे में जानना चाहता था तो कोई स्कॉलरशिप के बारे में. मौका था बैंक मोड़ स्थित होटल स्काइलार्क में कॉलेज टू कैंपस के 11वें एजुकेशन फेयर का.
एसएसपी ने लगातार 11 वर्षों से इस तरह के आयोजन के लिए कॉलेज टू कैंपस की प्रशंसा की. वहीं नारायणा आइआइटी एकेडमी के श्री रंजन ने स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग की. उन्होंने जेइइ मेन में सफल स्टूडेंट्स को बेहतर कैरियर विकल्प सुझाया. कॉलेज टू कैंपस के एमडी सह सीइओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते दस सालों में उनके संगठन ने 28 से ज्यादा कैरियर फेयर आयोजित कर स्टूडेंट्स की कैरियर काउंसेलिंग में हर संभव सहयोग किया. फेयर में देश भर से 40 से अधिक कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के स्टॉल लगाये गये थे. शाम सात बजे तक कैरियर फेयर में सैकड़ों स्टूडेंट्स पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement